ईशान किशन की बढ़ती चुनौतियां, क्या टीम इंडिया के दरवाजे हो रहे हैं बंद
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर इशान किशन की वापसी की राह लगातार चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। राष्ट्रीय टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने बीसीसीआई के साथ अपना सालाना अनुबंध भी खो दिया है। घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए वापसी की कोशिश कर रहे इस खिलाड़ी को चोट के कारण अतिरिक्त मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड के लिए शतक लगाने के बाद उन्होंने दलीप ट्रॉफी में रन बनाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन उनकी चोट ने मामला उलझा दिया है। उनकी जगह इंडिया डी में संजू सैमसन को चुना गया है।
बता दें कि, इशान किशन ने अंडर-19 क्रिकेट से लेकर भारतीय राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने तक का शानदार सफर तय किया है, जिससे टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने का उनका सपना पूरा हुआ है। 2023 में, दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान, उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए ब्रेक का अनुरोध किया और बाद में टेस्ट टीम से मुक्त होने के लिए कहा, दौरे के बीच में ही घर लौट आए। तब से, वह भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे हैं।
किस्मत बार बार दे रही है धोखा
भारतीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहे ईशान किशन को दलीप ट्रॉफी में रन बनाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका मिला। उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में शतक बनाकर अपनी टीम को दूसरी पारी में शानदार जीत दिलाकर अहम योगदान दिया। इस विकेटकीपर-बल्लेबाज की निगाहें दलीप ट्रॉफी पर टिकी थीं। हालांकि चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम का हिस्सा बनने का मौका दिया, लेकिन दुर्भाग्य से चोट के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।
कहीं बंद न हो जाए टीम इंडिया में वापसी के सारे दरवाजे
भारत की टी20, वनडे और टेस्ट टीम में जगह बनाने के बाद अब इशान किशन बाहर हो गए हैं। वनडे में दोहरा शतक लगाकर तहलका मचाने वाले इस बल्लेबाज के सामने आगे की राह चुनौतीपूर्ण है। कार दुर्घटना में लगी चोट से उबरने के बाद ऋषभ पंत ने पूरी तरह वापसी की है। इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने भी भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर अपनी जगह बनाई है और चयनकर्ताओं ने इशान पर उन्हें तरजीह दी है। अनुभवी खिलाड़ी संजू सैमसन ने दलीप ट्रॉफी में उनकी जगह ली है। इस बीच, जितेश शर्मा अपनी दावेदारी जताते रहते हैं। अन्य खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन और इशान की अनुपस्थिति के कारण भारतीय टीम में उनके लिए मौके खत्म हो सकते हैं।