ICC Ranking 2024: जसप्रीत बुमराह का बड़ा धमाका, नंबर 1 गेंदबाज बने, टॉप 5 बॉलर कौन?
ICC Ranking 2024: आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा दिखा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में 11 विकेट झटके थे, इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें ताजा रैंकिंग में फायदा मिला है. बुमराह ने कानपुर टेस्ट में 6 विकेट लिए थे. भारत की जीत में उनका अहम योगदान रहा था.
आर अश्विन को पछाड़ा
जसप्रीत बुमराह ने भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन को पीछे छोड़ा है. अश्विन अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. बुमराह के रेटिंग अंक 870 हो चुके हैं, जबकि अश्विन 869 के साथ दूसरे नंबर पर मौजद हैं.
टेस्ट रैंकिंग में टॉप 5 गेंदबाज कौन?
आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारत के 2, ऑस्ट्रेलिया के 2 और एक साउथ अफ्रीका के गेंदबाज है.
जसप्रीत बुमराह- 870 रेटिंग अंक
आर अश्विन- 869 रेटिंग अंक
जोश हेजलवुड- 847 रेटिंग अंक
पैट कमिंस- 820 रेटिंग अंक
कगिसो रबाडा- 820 रेटिंग अंक
प्रभात जयसूर्या की रिकॉर्ड छलांग
ताजा गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग में श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने अपने करियर की नई उच्च रेटिंग हासिल की है. वो एक स्थान ऊपर चढ़कर 7वें नंबर पर आ गए हैं.
विराट को 6 स्थान का फायदा
जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. वो टेस्ट की बैटिंग रैंकिंग में अब छठे नंबर पर आ गए हैं. उन्हें 6 स्थान का फायदा मिला है.