special trains : झारखंड से महाकुंभ जाना हुआ आसान,चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
special trains : झारखंड के तीर्थ यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप महाकुंभ स्नान के लिए जाना चाहते हैं तो झारखंड से अब कुंभा के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होने वाली है. टाटानगर और रांची से कुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी. दक्षिण पूर्व जोन से टुंडला तक 19 जनवरी से कुंभ स्पेशल ट्रेन का आदेश हुआ है. अन्य स्टेशनों से भी कुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी.
रेलवे के अनुसार, टाटानगर-टुंडला स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी को खुलकर 22 जनवरी को लौटेगी. वहीं, रांची-टुंडला स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी को खुलकर 21 जनवरी को लौटेगी.
फेडरेशन चैंबर ऑफ झारखंड कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने दक्षिण पूर्व जोन में इस ट्रेन की मांग उठाई थी, क्योंकि झारखंड के कई स्टेशनों से हजारों श्रद्धालुओं के प्रयागराज जाने की उम्मीद है.
दक्षिण पूर्व रेलवे सलाहाकार समिति के पूर्व सदस्य अरुण जोशी ने बताया कि श्रद्धालुओं व साधु-संतो को स्पेशल ट्रेन में हर तरह की सुविधा मिलेगी. श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए जोन के 106 समेत चक्रधरपुर मंडल के 23 टिकट निरीक्षक को 16 जनवरी तक ड्यूटी के लिए लगाया गया है.