महिला सिपाही सुसाइड कांड में SP ने की बडी कार्रवाई: मेजर सहित कई पुलिस कर्मियों हटाये गए
समस्तीपुर: सिपाही अर्चना कुमारी सुसाइड मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। परिवार के प्रताड़ना के आरोप के बाद पुलिस केंद्र के प्रभारी मेजर नयन कुमार को पद से हटा दिया गया है। नयन कुमार पर सिपाही अर्चना के पति से मिठाई भी मांगने का आरोप है। एसपी विनय तिवारी ने इससे जुड़ा आदेश जारी किया है। इसके साथ ही पुलिस लाइन के चार अन्य पदाधिकारी का तबादला किया गया है।एसपी ने नयन कुमार को सार्जेंट मेजर से हटाते हुए पुलिस कार्यालय के प्रभारी अभियोजन कोषांग और त्वरित विचारण कोषांग का प्रभारी बनाया है। साथ ही पुलिस केंद्र के प्रभारी उपस्कर शाखा विपुल कुमार को पुलिस केंद्र का नया सार्जेंट मेजर बनाया है।
एसपी विनय तिवारी ने कहा कि नयन कुमार पर मृतक सिपाही अर्चना के पति सिपाही सुमन ने हॉक्स टीम में रहने के दौरान मिठाई मांगने का आरोप लगाया था। साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था। जिस कारण जांच होने तक उन्हें उस पद से हटाना जरूरी था। ताकि जांच टीम सही से काम कर सके।
समस्तीपुर पुलिस केंद्र दिवा शाखा के प्रभारी सतीश कुमार को पुलिस केंद्र से हटाते हुए लरझाघाट थाना के रिजर्व गार्ड में भेजा गया है। दिवा शाखा के ही मुन्ना राम को मोहनपुर ओपी रिजर्व गार्ड, पुलिस केंद्र के रजिर्व प्रभारी दरोगा प्रथम चंद्रशेखर आनंद सिंघिया थाना रिजर्व गार्ड व प्रभारी रिजर्व दरोगा द्वितीय शिवनंदन कुमार हलई ओपी रिजर्व गार्ड में स्थानांतरित कर दिया है।