हाथरस(यूपी)। …आखिरकार एसपी की राज्य सरकार ने छुट्टी कर दी। छह कावंड़ियों की मौत मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाथरस के एसपी विकास वैद्य को हटा दिया। लापरवाही के आरोप के बाद एसपी को हटाने का राज्य सरकार ने फैसला लिया। एसपी विकास वैद्य को हटाकर मिर्जापुर पुलिस बटालियन भेजा गया है। विकास वैद्य अब 39वीं बटालियन मिर्जापुर में बतौर कमांडेंट अपनी सेवा देंगे। विकास वैद्य की जगह देवेश कुमार पांडेय को हाथरस का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

देवेश कुमार इससे पहले 39वीं बटालियन में ही बतौर कमांडेंट बदस्थ थे। सरकार की ओर से एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव ने ट्रांसफर आर्डर जारी किया है। राज्य सरकार ने विकास वैद्य और देवेश पांडेय दोनों तत्काल चार्ज लेने को कहा है।

इससे पहले शनिवार को हाथरस में छह कावंड़ियों की मौत हुई थी। इस दुर्घटना को पुलिस की बड़ी लापरवाही के तौर पर देखा गया था। लिहाजा घटना के दूसरे ही दिन राज्य सरकार ने एसपी की छुट्टी कर दी। आपको बता दें कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर लौट रहे कावंड़ियों को ट्रक ने रोद दिया था। इस हादसे में 6 कावंड़ियों की मौत हो गयी थी। वहीं कई कावंड़ियां घायल भी हो गये थे। ग्वालियर से 40 कावंड़ियों का दल हरिद्वार गया हुआ था। सभी मृतक एक ही इलाके के रहने वाले थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...