SP-IG ट्रांसफर : आमीर जावेद होंगे पूर्णिया के नये एसपी….भ्रष्टाचार मामले में फंसे दयाशंकर की लेंगे जगह… इधर कई IG का भी तबादला, केएस अनुपम गृह विभाग के विशेष सचिव होंगे

पटना: राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में IPS अफसरों के तबादले किये हैं। भ्रष्टाचार मामले में फंसे पूर्णिया एसपी दयाशंकर की जगह अब आमीर जावेद पूर्णिया के नये एसपी होंगे। 2012 बैच के आईपीएस आमीर अभी जमालपुर में रेल एसपी थे। वहीं राज्य सरकार ने कई क्षेत्र के आईजी का भी तबादला किया है। 1998 बैच के आईजी एमआर नायक को मगध क्षेत्र गया का नया आईजी बनाया गया है।



वहीं केएस अनुपम गृह विभाग के विशेष सचिव बनाये गये हैं। जबकि 2000 बैच के गणेश कुमार को आईजी तकनीकी सेवा और विकास वैभव को पटना हेडक्वार्टर का आईजी बनाया गया है उन्हें बिहार सशस्त्र बल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
निलेश कुमार को पटना बटालियन का कमांडेट का एडिश्नल चार्ज, संजय भारती को जमालपुर रेल एसपी का एडिश्नल जार्ज दिया गया है। साथ ही 2019 व 2020 बैच के भी आईपीएस को नयी पोस्टिंग दी गयी है।

Related Articles

close