Sovereign Gold Bond Scheme : केवल 5147रुपए में सरकार से खरीदें सस्ता सोना..आज से शुरू , डिजिटल पेमेंट पर मिलेगी छूट
न्यू दिल्ली : सोना भारतीयों के लिए हमेशा से पसंदीदा रहा है। हर व्यक्ति की सोना खरीदने और पहनने की ख्वाइश रहती हैं। इसकी गिनती इन्वेस्टमेंट के पारंपरिक तरीकों में भी होती है। खासकर भारत में गहनों के अलावा भी सोने को निवेश के साधन के रूप में पुराने जमाने से इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसका कारण यह है कि यह लॉन्ग टर्म में हमेशा फायदा ही देकर जाता है। हालांकि सोने के जेवर- गहने खरीदने में रिस्क भी होते हैं। जैसे चोरी हो जाने का डर, लॉकर में रखने पर उसका चार्ज आदि। ऐसे में सरकार ने लोगों को फिर से एक सुनहरा मौका दिया है। इसमें न सिर्फ सोने की सुरक्षित खरीद करने का मौका मिलेगा बल्कि सरकार खुद इसे बाजार से कम दाम पर भी भेजेगी। सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम ( Sovereign Gold Bond Skim) की आज से शुरूआत कर रही है।
इस तारीख तक खुली रहेगी दूसरी सीरीज
दरअसल केंद्र सरकार की सावरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी सीरीज की शुरुआत आज से हो गई है। इस स्कीम में 26 अगस्त तक निवेश किया जा सकता है। सावरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) गोल्ड बॉन्ड की कीमत तय करता है। इस बॉन्ड स्कीम की पहली सीरीज जून में आई थी।
डिजिटल पेमेंट पर मिलेगी छूट
आरबीआई ( RBI ) के अनुसार अगर कोई इन्वेस्टर सावरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ऑनलाइन पैसे लगाता है, तो उसे ₹50 प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। इस तरह ऐसे लोगों को महज 5147रुपए प्रति ग्राम की दर से ही सोना मिल जाएगा। यह बॉन्ड स्कीम 8 साल के लिए वैलिड है। 5 साल के बाद इसे कभी भी बेचा जा सकता है। सॉवरेन गोल्ड बांड खरीदने के लिए कैश ,डिमांड ड्राफ्ट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट किया जा सकता है। इस बॉन्ड को खरीदने के लिए कैश में सिर्फ 20000 रुपए तक का ही पेमेंट किया जा सकता है।
ऐसे करें स्कीम में इन्वेस्ट
सावरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत कोई भी 1 ग्राम सोना खरीद कर निवेश की शुरुआत कर सकता है। किसी एक वित्त वर्ष के दौरान सावरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 4 किलो सोना खरीदा जा सकता है। अविभाजित हिंदू परिवारों और ट्रस्टों के लिए यह लिमिट 20 किलो तय की गई है। सरकार की तरफ से यह बॉन्ड रिजर्व बैंक जारी करता है। इन्हें बैंकों ( स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंकों को छोड़कर) स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नॉमिनेटेड डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड और बंबई स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से खरीदा जा सकता है।