मुंबई। कोरोना काल में सोनू सूद एक मसीहा बनकर सबके सामने आये थे। कोरोना के बाद भी मदद का ये सिलसिला जारी है। अब तक लाखों लोगों की तरफ सोनू सूद ने मदद का हाथ बढ़ाया है और उनकी जिंदगी बदली है। सोनू सूद के दिल जीत लेने वाले अंदाज ने हर किसी को उनका मुरीद बना दिया है। ऐसी ही एक पहल उन्होंने झारखंड के मासूम शिवांश के लिए भी की है। छह महीने के शिवांश का दिमाग जन्म से ही उसके सिर के बाहर रहा है। बड़ी बात यह है कि आज तक कोई भी डॉक्टर इसका इलाज नहीं कर पाया है। परिजन दिल्ली एम्स पहुंचे।दिल्ली AIIMS के एक न्यूरो सर्जन ने इलाज के लिए 20 फरवरी 2025 की तारीख दी है। पिता मनोज कुमार चौधरी और मां मोनिका कुमारी ने कहा कि बेटे की बीमारी बढ़ती जा रही है, ऐसे में अगर जल्द इलाज नहीं किया गया तो बेटे की जान बचाना मुश्किल हो जाएगा, लेकिन सोनू सूद ने अब बच्चे का इलाज कराने का बीड़ा उठा लिया है।

मुंबई में अभिनेता सोनू सूद के सूद चैरिटी ट्रस्ट ने बच्चे को इलाज के लिए मुंबई बुलाया है। इसके लिए सोनू सूद ने खुद ही ट्वीट कर माता-पिता को टिकट भेजा। दुमका के काठीकुंड प्रखंड अंतर्गत शिवतल्ला गांव के छह माह के शिवांश कुमार का इलाज अब मुंबई में सोनू सूनी चैरिटी करेगी। अभिनेता सोनू सूद ने वीडियो कॉल के जरिए हिमांशु के पिता मनोज कुमार चौधरी और मां मोनिका को मुंबई बुलाया था। परिवार के सभी सदस्य 18 नवंबर को रांची से मुंबई पहुंच गये हैं। शिवांश के इलाज को लेकर परिजन काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

शिवतल्ला गांव में रहने वाला 6 महीने का मासूम शिवांश गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। मासूम बच्चे के चेहरे पर गोल आकार में फोड़े जैसा बड़ा सा मांस है। शिवांश के परिवार के पास उसके इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। बच्चे के माता-पिता शिवांश के इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ऐसे में सोनू सूद मासूम बच्चे की मदद के लिए आगे आए हैं। सोनू सूद ने बच्चे का इलाज कराने का जिम्मा अपने कंधों पर ले लिया है। पहले सोनू सूद ने बच्चे का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया- टिकट भेज रहा हूं. शिवांश के इलाज का समय होगा। मिलते हैं मुंबई में।

अब सोनू सूद ने मासूम शिवांश को लेकर नया अपडेट ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि शिवांश को जल्द ठीक कर वापस झारखंड भेजेंगे।

6 महीने के शिवांश की जिंदगी में सोनू सूद मसीहा बनकर आए हैं. सोनू सूद के शिवांश की मदद करने पर फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. सोनू सूद को कोई रियल हीरो बता रहा है तो कोई उन्हें सलाम कर रहा है. एक यूजर ने लिखा- किसी को अगर इंसानियत सीखनी है तो आपसे सीखे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...