सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, शिमला में अस्पताल में कराया गया भर्ती, डाक्टरों की टीम ने की जांच

Sonia Gandhi's health deteriorated, she was admitted to a hospital in Shimla, a team of doctors examined her

Sonia Gandhi News : सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गयी है। कांग्रेस संसदीय दल (Congress Parliamentary Party) की अध्यक्ष सोनिया गांधी (78) को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डाक्टरों ने उनकी जांच की है। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य समस्याओं के रूटीन चेकअप के लिए हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) ले जाया गया।

 

बताया जा रहा कि सोनिया गांधी की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम ने उनकी मेडिकल जांच की। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को कुछ हल्की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) शिमला में लाया गया।

 

अभी सोनिया गांधी की स्थिति पूरी तरह से स्थिर है। सोनिया गांधी कुछ दिनों से शिमला के समीप छराबड़ा स्थित अपने निजी आवास ‘रिट्रीट’ में ठहरी हुई थीं। बताया जा रहा है कि आज सुबह उन्हें हल्की असहजता महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें IGMC लाया गया। IGMC प्रशासन ने भी पुष्टि की है कि सोनिया गांधी को अस्पताल में लाया गया. और वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में उनका चेकअप किया गया।

Related Articles