झारखंड का सोनम कांड: शादी के चालीसवें दिन मुस्कान ने कर दिया कांड, प्रेमी संग मिलकर पति को मरवाकर फेंक दिया घाटी में, पुलिस ने पूछा, तो बोली, क्या करती….
Sonam scandal of Jharkhand: Muskan committed a crime on the fortieth day of marriage, along with her lover killed her husband and threw him in the valley, when the police asked, she said, what could she do…

Jharkhand Crime News। हाथ की मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि आशिकी में डूबी मुस्कान ने अपने पति का कत्ल करा दिया। झारखंड में भी सोनम जैसा कांड हुआ है, यहां शादी के महज 40 दिनों में ही पति को बुलाकर उसकी हत्या कर दी गयी। घटना पलामू जिला के नावा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडा घाटी की है।
मुस्कान ने अपने प्रेमी समीर शाह के साथ मिलकर अपने पति सरफराज खान की हत्या की योजना बनाई। हत्या के बाद शव को कंडा घाटी में फेंक दिया गया।प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी के इस खौफनाक वारदात ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। जो खुलासा हुआ है, उसके मुताबिक नवविवाहिता मुस्कान खातून ने अपने प्रेमी समीर शाह के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
खुद मुस्कान खातून ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया है। जेल भेजे जाने से पहले पुलिस की पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि उसका प्रेम संबंध गांव के ही समीर शाह से एक साल से चल रहा था। दोनों की पहली मुलाकात टेन प्लस टू उच्च विद्यालय, नावा बाजार में पढ़ाई के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली।
दोनों में नाजायज संबंध भी बने और उन्होंने शादी करने की योजना भी बनाई थी। लेकिन समाज में शेख और शाह जाति के बीच विवाह को लेकर स्वीकार्यता नहीं बनी।परिजनों ने मुस्कान की शादी महज 40 दिन पहले सरफराज खान से करा दी। मुस्कान को यह रिश्ता पसंद नहीं था।शादी के बाद मुस्कान ससुराल नहीं रहकर मायके ही रहती थी। जहां उसका प्रेमी से मिलना बदस्तूर जारी था।
नवविवाहित मुस्कान खातून ने नावा बाजार थाना में जेल जाने से पहले जुर्म कबूल करते हुए कहा कि गांव के ही आधा किलोमीटर दूरी पर समीर शाह पिता तहसील शाह के साथ एक वर्ष पूर्व में टेन प्लस टू उच्च विद्यालय नावा बाजार में पढ़ने के क्रम में पहली मुलाकात हुई थी।
हम दोनों के बीचकी दोस्ती शादी करने तक पहुंच गई थी। लेकिन परिजन शेख एवं शाह जाति में सामाजिक दूरियों के कारण इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं थे। फिर मेरी शादी सरफराज खान के साथ 40 दिन पूर्व कर दी गई, जो मुझे नहीं भाता था। इसलिए शादी के बाद उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया।