सास पर आया दामाद का दिल: जमाई बाबू बन गये सास के आशिक, रात के अंधेरे में मिलने पहुंचे तो गांववालों ने रंगेहाथों पकड़ा, फिर दामाद जी की हो गयी खूब खातिरदारी

जमुई। एक दामाद का दिल पत्नी की बजाय सास पर आ गया। फिर आशिकी ऐसी परवान चढ़ी, कि रात के अंधेरे में वह सास से मिलने पहुंच गया। लेकिन, तभी लोगों ने जमाई बाबू को रंगे हाथ पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर दामाद जी की तबीयत के कुटाई कर दी। इस दौरान उसकी बीबी भी पहुंच गयी और फिर झाडू से ही उसका प्यार का भूत उतार दिया। मामला जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बघमा का है।
दरअसल हुआ यूं कि दामाद सुनील कुमार का दिल पत्नी के बजाय रिश्ते की मामी सास पर आ गया। उसकी मामी सास काला गांव की रहने वाली है। दोनों एक- दूसरे के प्रेम में पड़ गए और दोनों का मिलना- जुलना शुरू हो गया। सुनील यादव पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता भी है। वह अपनी प्रेमिका सास से मिलने उसके घर पहुंचा था।
इधर इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को मिली, तो उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। पेड़ से बांधे जाने के बाद सुनील यादव की पत्नी मौके पर पहुंची और थप्पड़, चप्पल और झाड़ू से उसकी पिटाई करती रही। इस दौरान गांव के लोगों की भीड़ भी वहां एकत्रित हो गई और लोग इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाते रहे। हालांकि इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। इधर इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।