Amavasya 2024: साल समाप्त होने से पहले इस दिन पड़ेगी सोमवती अमावस्या और शनि अमावस्या

Amavasya 2024: ये साल समाप्त होने में बस कुछ ही हफ्ते बाकि हैं. इस साल बची 2 अमावस्या तिथि बेहद खास हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, नए चंद्रमा के दिन को अमावस्या कहते हैं. यह दिन कई धार्मिक अनुष्ठानों के लिए विशेष महत्व रखता है. सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या और शनिवार को पड़ने वाली अमावस्या को शनि अमावस्या कहते हैं. अमावस्या के दिन पितरों का श्राद्ध करना और कालसर्प दोष निवारण की पूजा करना शुभ माना जाता है. अमावस्या को अमावस या अमावसी भी कहा जाता है. साल 2024 खत्म होने के पहले अमावस्या तिथि कब-कब पड़ेंगी और इनका क्या महत्व होगा आइए जानते हैं.

शनि अमावस्या 2024

नवम्बर 30, 2024, शनिवार

मार्गशीर्ष, कृष्ण अमावस्या तिथि 30 नवंबर को सुबह 10:29 ए एम बजे से प्रारंभ होगी जो अगले दिन दिसंबर 1 तिथि को सुबह 11:50 ए एम बजे पर समाप्त होगी. अमावस्या तिथि का महत्व रात के समय का होता है इसलिए शनिवार के दिन ही अमावस्या तिथि मान्य होगी. साल समाप्त होने से पहले ये आखिरी शनि अमावस्या पड़ेगी.

सोमवती अमावस्या

दिसम्बर 30, 2024, सोमवार

पौष माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि दिसम्बर 30 को सुबह 04:01 ए एम बजे से प्रारंभ होगी. ये तिथि अगले दिन सुबह 03:56 ए एम, दिसम्बर 31 को समाप्त होगी. यानि इस साल का अंत अमावस्या तिथि के साथ होगा. सोमवार के दिन अमावस्या तिथि पड़ने के कारण इसे सोमवती अमावस्या कहा जाएगा.

तो सोमवती अमावस्या और शनि अमावस्या के साथ इस साल का अंत होने जा रहा है. नया साल नई उम्मीदों के साथ शुरू होगा. इस बार बुधवार के दिन से नए साल की शुरुआत हो रही है. बुध काम शुद्ध की कहावत बहुत ही प्रसिद्ध है. सभी लोग इसकी कामना कर रहे हैं कि आने वाला साल उनके लिए खुशियों का साल हो और उनकी धन समृद्धि बढ़े.

Aaj Ka Rashifal: सिंह का बढ़ेगा आत्म-विश्वास तो तुला वाले हो सकते हैं उदास, राशिफल से जानें कैसा रहेगा मंगलवार

Related Articles

close