कहीं धमकी…कहीं मारपीट…जश्न के बीच उपद्रव पर भाजपा बौखलायी, बाबूलाल बोले, JMM के गुंडे… अमर बाउरी ने कहा..बंट कर मौका…
Somewhere threats...somewhere fighting...BJP got angry at the disturbance amidst celebration, Babulal said, JMM's goons...Amar Bauri said...by dividing the opportunity...

रांची। झारखंड में इस बार संताल ने पूरी तरह से भाजपा को नकार दिया। जिस तरह से आदिवासी बहुल सीटों पर भाजपा को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, उससे एक बात तो साफ है कि झारखंड में ना तो घुसपैठियों का मुद्दा चला और ना ही डेमोग्राफी चेंज का मुद्दा असर दिखा सका। हालांकि हार को लेकर भाजपा 30 नवंबर को मंथन करेगी। हालांकि उससे पहले इंडी गठबंधन के जश्न के बीच कुछ अप्रिय तस्वीरें भी सामने आ रही है। कई जगहों पर धमकियां भाजपा कार्यकर्ताओं को मिल रही है। तमाम आरोप झामुमो पर लग रहे हैं।
इधर जश्न के बीच आयी अप्रिय खबर पर झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, ‘ झारखंड लव जिहाद- लैंड जिहाद के बाद अब पत्थरबाजों की गिरफ्त में आ चुका है। हाल यह है कि पत्थर चलाए जा रहे हैं, लाठी मारी जा रही है, घर तोड़े जा रहे हैं।’
मरांडी ने आगे लिखा, ‘मोहम्मदपुर, जिला साहिबगंज इमाम मिर्जा को सिर्फ इसलिए पीटा गया, धमकाया गया, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, क्योंकि उसने अपना विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर जताया था, वोट कमल के फूल पर दिया था। परिणाम आते ही जेएमएम पार्टी के गुंडे भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं और वोटरों को पीट रहे हैं, गांव से बेदखल करने की धमकी दे रहे हैं। ’भाजपा नेता अमर बाऊरी ने इसे लेकर निराशा जतायी है।
अमर बाउरी इस बार चंदनकियारी से बुरी तरह से चुनाव हार गये हैं। वो इस बात तीसरे नंबर पर रहे। इधर अमर बाउरी ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर कहा है कि हमने बंट कर उन्हें मौका दिया, अब स्थिति देखिए :
• राजमहल में जश्न के बीच में “घुसपैठिये जिंदाबाद” के नारे लगाए गए।
• साहिबगंज जिले में बीजेपी समर्थक एक मुस्लिम युवक को उसके ही बिरादरी के लोग गाँव से निकालने और हत्या की धमकी दे रहे हैं।
•मधुपुर में एक बीजेपी समर्थक के घर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। कथित तौर पर हमलावरों ने घर पर लगे भाजपा के झंडे को उखाड़कर उस पर पेशाब किया।
ऐसी विकृत मानसिकता के खिलाफ व झारखंड को ऐसी कुंठित मानसिकता से बचाने की लड़ाई जारी रहेगी …
बरहेट विधानसभा क्षेत्र में जेएमएम कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप
इधर, साहेबगंज जिले के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में इमाम मिर्जा नामक एक व्यक्ति और उसके घरवालों के साथ झामुमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ मारपीट की शिकायत की गई है। बरहेट से भाजपा के प्रत्याशी रहे गमालियल हेंब्रम ने आरोप लगाया है कि उन्हें वोट देने के कारण इमाम मिर्जा और उनके के साथ मारपीट की गई और उनके घर पर पथराव किया गया। इस हमले में दो लोग जख्मी हुए हैं।
मधुपुर में भी जेएमएम कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप
देवघर जिले की मधुपुर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रहे गंगा नारायण सिंह ने आरोप लगाया है कि चुनाव परिणाम आने के बाद रैली निकालकर जश्न मनाते जेएमएम कार्यकर्ताओं ने मदनकट्टा गांव में संजय गुप्ता नाम के भाजपा कार्यकर्ता के घर पर हमला किया और उनके घर पर लगे भाजपा के झंडे को तोड़ने का प्रयास किया गया।