पलामू : धनबाद रेल डिवीजन के कजरी रेलवे स्टेशन के पास से एक शव बरामद किया गया है। शव की शिनाख्त जैप 3 के जवान के रूप में की गई है। दरअसल रेलवे पुलिस ने रविवार की देर शाम कजरी रेलवे स्टेशन के पास से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था जिसकी पहचान जवान आनंद के रूप कुमार के रूप में हुई है। आनंद कुमार jap – 3 के जवान थे और गिरिडीह में तैनात थे। वह मूल रूप से पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के झगरुआ के रहने वाले थे।

फिलहाल मृतक जैप 3 के जवान आनंद कुमार का पूरा परिवार मेदिनीनगर के बेरिया के इलाके में रहता है। आनंद कुमार के छोटे भाई सोनू कुमार ने श व की पहचान कि। शव का मेदनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया। बुधवार को पलामू पुलिस लाइन में मृतक जवान को सलामी दी जाएगी इस पूरे मामले में रेलवे पुलिस छानबीन में जुट गई है।

इस संबंध में मृतक के भाई सोनू कुमार ने पुलिस को बताया कि आनंद कुमार 15 दिन पहले छुट्टी पर घर आए हुए थे शनिवार की रात आनंद कुमार ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकले थे, उनका फोन नहीं लग रहा था। सोनू ने पुलिस को बताया है कि इस बात की जानकारी भाभी ने उन्हें दी, कि फोन नहीं लग रहा है। इसी क्रम में सोनू कुमार को जानकारी मिली कि रविवार को कजरी रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। इसके बाद सोनू कुमार शव को देखने के लिए रेलवे पुलिस के साथ एमएमसीएच गए थे। जहां उन्होंने शव की पहचान और आनंद कुमार के रूप में की है। मृतक अपने घर से बैग मोबाइल समेत कई सामग्री लेकर निकले थे घटनास्थल से मोबाइल समेत कोई भी सामग्री बरामद नहीं हुआ है। आनंद कुमार का 5 साल का बेटा 6 माह की बेटी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...