अहमदाबाद। क्रिकेट फैंस के लिए अहमदाबाद से एक बुरी खबर आ रही है। मैच में टॉस से पहले बारिश होने लगी। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस पूरे सीजन में सातवें आसमान पर रहा। जहां गुजरात पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रही तो वहीं चेन्नई दूसरे स्थान पर है। आपको बता दें कि अगर 28 मई को अहमदाबाद में बारिश हुई तो फाइनल मैच शुरू करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम रखा गया है। बिना कोई ओवर कम किए पूरे 20 ओवर का मैच रात को 10 बजकर 10 मिनट पर सबसे ज्यादा लेट शुरू हो सकता है। इधर, अटकलें इस बात की भी लग रही है कि माही आज अपना आखिरी IPL मैच खेल सकते हैं। सोशल मीडिया में इसे लेकर कयासों का दौर जारी है। चर्चा है कि माही ब्रिगेड अपने कप्तान को जीत का तोहफा देकर विदाई देना चाहती है।

अगर उस एक्स्ट्रा टाइम में भी मैच नहीं शुरू हुआ तो उसके बाद 5-5 ओवर का खेल कराने की कोशिश की जाएगी। लेकिन अगर वो भी संभव नहीं हो पाया तो मैच का रिजल्ट निकालने के लिए सुपर ओवर होगा। गौरतलब है कि अगर एक भी गेंद नहीं डली तो फाइनल मैच के लिए बीसीसीआई ने एक रिजर्व डे रखा है। फिर मैच अगले दिन खेला जाएगा।

वहीं अगर ऐसा हुआ कि मैच 28 मई को शुरू हो गया और बारिश की वजह से बीच में उसे रोकना पड़ा। तो अगले दिन खेल वहीं से शुरू होगा जहां से छूटा था। रिजर्व डे वाले दिन भी अगर बारिश होती है तो उस दिन भी मैच कराने की वही प्रक्रिया इस्तेमाल की जाएगी जो मैच के पहले दिन होगी। अगर रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश की वजह से कोई गेंद मैच की नहीं डली तो जो टीम अंक तालिका में टॉप पर होगी उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा। बहरहाल, अगर बारिश की वजह से मैच धुला तो गुजरात टाइटंस एक बार फिर चैंपियन बन जाएगी। क्योंकि वह पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर हैं।

क्या धोनी खेलेंगे आज आखिरी मैच
42 साल के होने जा रहे चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए आईपीएल 2023 का फाइनल आखिरी मुकाबला भी माना जा रहा है। धोनी ने लीग राउंड खत्म होने के बाद इसके कुछ संकेत भी दे दिए थे। धोनी पूरे सीजन चोटिल बाएं घुटने पर पट्टी बांधकर खेले है। चेन्नई के अपने प्रशंसकों के बीच ‘थाला’ के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान धोनी आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 132000 दर्शकों के सामने उतरेंगे। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि अगर वह पांचवीं बार टीम को खिताब दिलाने में सफल रहते हैं तो पीली जर्सी में उनका यह आखिरी मैच हो सकता है। धोनी अपने फैसलों से हैरान करने के लिए माहिर हैं। वह कब क्या कर जाए किसी को इसकी खबर नहीं होती। 2019 के वर्ल्ड कप में आखिरी बार ब्लू जर्सी में दिखे फिर 15 अगस्त 2020 को अचानक शाम 7 बजकर 29 मिनट पर संन्यास का ऐलान कर दिया। तब से सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं, लेकिन हर सीजन उनके संन्यास की रिपोर्ट्स सामने आती है। इस बार तो एक घुटने में बैडेंज के साथ खेलते दिखे। बढ़ती उम्र और चोटिल शरीर एक और सीजन की इजाजत तो नहीं देता। माही से इस बारे में सवाल भी किया जाता है, लेकिन जवाब कभी स्पष्ट नही मिलता।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...