अररिया। कई बार की घटना के बावजूद मिड डे मील में लापरवाही की शिकायत खत्म नहीं हो रही है। बिहार के अररिया में मिड डे मिल पकाने वालों की लापरवाही से कई स्कूली बच्चों की जान पर बन आयी। मध्याह्न भोजन में यहां सांप मिला है। घटना अररिया के फारबिसगंज (Forbesganj) के हाई स्कूल अमौना की है, जहां स्कूली बच्चों को जब खाना परोसा गया, तो उसमें सांप मिला। शनिवार होने की वजह से स्कूली बच्चों के लिए आज खिचड़ी पकाया गया था, जिसमें सांप मिला है।

इधर, मिड डे मील का भोजन खाने के बाद अब तक दर्जनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी है, जिन्हें इलाज के लिए फारबिसगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर एसडीएम (SDM), एसडीओ (SDO), डीएसपी (DSP) समेत कई अधिकारी पहुंचे हुये हैं।वहीं शिक्षा विभाग की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारी और बीईओ सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं। इधर घटना के बाद परिजनों में काफी रोष है।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि एनजीओ के द्वारा बनाया गया मिड डे मील का भोजन बच्चों को दिया गया था। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें जैसे ही इसकी जानकारी हुई, उन्होंने भोजन बंटवाना बंद कर दिया। हालांकि तब तक कई बच्चे खाना खा चुके थे। इधर बच्चों की तबीयत बिगड़ने का बाद हड़कंप मचा है। जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...