स्मृति मंधाना ने तोड़ा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे खेला जा रहा है.मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम पर खेला जा रहा है. 50 ओवर के बाद भारत का स्कोर 435 रन है और 5 विकेट गिरा है.

बता दें कि तीसरा वनडे में स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़ा. मंधाना ने अपना शतक सिर्फ 70 गेंदों में पूरा किया. तीसरे वनडे में 80 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली.

इस दौरान मंधाना ने 12 चौके और 7 छक्के लगाई. इससे पहले स्मृति मंधाना ने अपना अर्धशतक 39 गेंदों में पूरा किया. यह शतक लगाते ही मंधाना ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया.

दरअसल, मंधाना भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं.

इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम था. हरमनप्रीत कौर ने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में 87 गेंदों में शतक जड़ा था.

Related Articles