राज्यपाल की सुरक्षा में गंभीर चूक, कार्यक्रम के दौरान मंच के करीब पहुंचा, नारेबाजी कर, पर्चियां हवा में उड़ायी, मचा हड़कंप

Serious lapse in the security of the Governor, he reached close to the stage during the program, shouted slogans, threw pamphlets in the air, created a ruckus

Regional News : राज्यपाल की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है। दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल के करीब एक छात्र पहुंच गया और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, उससे पहले छात्र ने हाथ में रखी पर्चियां मंच पर फेंक दी। हालांकि तुरंत बाद ही पुलिसकर्मी एक्शन में आए और छात्र को अपने कब्जे में ले लिया।

 

मामला बिहार के भागलपुर का है, जहां बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान तिलकामांझी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। तिलका मांझी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान एक छात्र आलोक कुमार अचानक से नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के मंच के करीब पहुंच गय़ा।

 

वहां उसने हाथ में रखी पर्चियां हवा में उड़ा दी। यह तमाम घटनाएं राज्यपाल की मौजूदगी में हुई। जानकारी के मुताबिक पर्ची में तिलकामांझी विश्वविद्यालय की अनियमिताएं, परीक्षा परिणाम में देरी और छात्र हितों की अनदेखी जैसे मुद्दे उठाये थे।

 

छात्र ने यह कदम अपनी आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए उठाया था, हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षकारियों ने तत्काल छात्र को अपने इस हिरासत में ले लिया। युवक का नाम आलोक बताया जा रहा है। पुलिस उसे युवक से पूछताछ कर रही है। जिस तरह से छात्र ने राज्यपाल के मंच पर जाकर हंगामा किया उससे कुछ देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर उहापोह की स्थिति बन गई। हालांकि बाद में पुलिस कर्मियों ने हालात संभाल लिया।

Related Articles