संसद में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे…शीतकालीन सत्र के पहले दिन भारी हंगामा, लोकसभा 2 बजे तक स्थगित

Slogans of 'vote thief, leave the throne' erupt in Parliament... Huge uproar on the first day of the winter session, Lok Sabha adjourned till 2 pm

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 2025 सोमवार 1 दिसंबर से शुरू हुआ, लेकिन शुरुआती मिनटों में ही लोकसभा का माहौल गरमा गया। जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, विपक्षी दलों ने वोट चोरी और SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया के विरोध में जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते सदन का वातावरण शोर-शराबे से भर गया और कार्यवाही बाधित होने लगी।

स्पीकर की अपील बेअसर

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से शांत रहने और चर्चा में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा—
“सदन चर्चा और संवाद के लिए है। जनता ने आपको नारेबाजी के लिए नहीं भेजा है। कृपया सदन चलने दें।”

लेकिन विपक्षी सांसद तख्तियां लहराते हुए हंगामे पर अड़े रहे। शोरगुल बढ़ता गया और अंततः स्पीकर को सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

टीम इंडिया की महिला क्रिकेट, ब्लाइंड क्रिकेट और कबड्डी टीम को बधाई

हंगामे से पहले सदन में खेल जगत की उपलब्धियों का सम्मान किया गया। सांसदों ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम, ब्लाइंड क्रिकेट टीम और कबड्डी टीम को हाल ही में मिली विश्वकप जीत पर बधाई दी और टीमों की मेहनत की सराहना की।

दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि

सत्र की शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल सहित तीन अन्य पूर्व सांसदों के निधन पर शोक संदेश के साथ हुई। लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके सम्मान में पूरे सदन ने मौन धारण किया।

Related Articles