Skin Care Tips: चेहरे पर खीरे में ये चीज मिलाकर लगाए, मिलेगी ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन
Skin Care Tips : यह तो आप सभी जानते हैं कि खीरे में वो सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो हमारी सेहत के लिए काफी लाभकारी होते हैं। सेहत के साथ-साथ खीरे में वह तमाम पोषक तत्व मौजूद भी होते हैं जो हमारी स्किन के लिए भी काफी हल्दी है। वैसे तो हर डॉक्टर गर्मियों में खीरा खाने की सलाह देते हैं।खीरा खाने से हमारी बॉडी को भरपूर मात्रा में पानी मिल जाता है. इसके अलावा इससे हमारी बॉडी हाइड्रेट रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं खीरे का फेस पैक यूज करने से आपके स्किन एकदम चमकदार और गोरी हो जाएगी।
जी हां दोस्तों खीरे का फेस पैक अगर आप अपने फेस पर यूज करेंगे तो यह फेस पैक आपके फेस को चमकदार और पिंपल फ्री कर देगा। बता दें की खीरा आपके फेस के पोर्स तक को डीप क्लीन करने में मदद करेगा। साथ ही साथ आपकी स्किन को खीरा पूरी तरह से हाइड्रेड करने का काम करेगा। आइए आपको बताते है आप अपनी स्किन की देखरेख के लिए कैसे इस खीरे का फेस पैक घर पर ही बना सकते है।
खीरा फेस पैक की सामग्री ( Skin Care Tips )
1 खीरा
1 चौथाई चम्मच कॉफी पाउडर
1 चम्मच शहद
फेस पैक बनाने की पूरी विधि
सबसे पहले आप एक खीरा लें। इस खीरे को आप अच्छी तरह से पीस लें। पीसकर अब इसको एक बाउल में निकाल लें। इसके बाद इसी पिसे हुए खीरे में एक चम्मच शहद को अच्छी तरह से मिला दें। अब आपको कॉफी पाउडर भी इसी मिश्रण में मिलाना है।अच्छी तरह से इस पेस्ट को फेट लें। अब आपका खीरे का फेस पैक बनकर तैयार है।
ऐसे करें यूज
आपको इस फेस पैक को कैसे इस्तेमाल करने है आइए वो भी जानकारी दे देते है। आप बनाए हुए खीरे के फेस पैक को अपने हाथों पर लेकर हल्के हल्के अपने फेस पर मसाज करते हुए अप्लाई करें. लगभग 2 से 3 मिनट तक आपको मसाज करनी है। इसके बाद आपको यह फेस पैक आपके मुंह पर 15 मिनट तक लगा छोड़ देना है। फिर आप अपने फेस को नॉर्मल पानी से धो लें. इस नुस्खे को आप एक हफ्ते में दो बार यूज कर सकते है।