Skin Care Tips: स्किन के लिए संतरे के छिलके का जादू…चेहरे की रंगत और चमक बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
Skin Care Tips: Magic of orange peel for skin... Follow these home remedies to enhance the complexion and glow of the face

Skin Care Tips: हर इंसान ग्लोइंग स्किन रखना चाहता है लेकिन बरसात के मौसम में ग्लोइंग स्किन पाना काफी मुश्किलों से भरा होता है. उमस के वजह से चेहरे का रंगत फीका हो जाता है. चिलचिलाती धूप के वजह से चेहरा काला हो जाता है. संतरे का जूस पीने से आप अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं और ग्लोइंग स्किन का सकते हैं.
जानिए कैसे फायदेमंद है संतरा का जूस(Skin Care Tips)
ओपन पोर्स के लिए है फायदेमंद
संतरा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है लेकिन क्या आपको पता है यह चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. संतरे का रस ओपन पोर्स को छोटा करने में प्रभावित होता है आप रोजाना इस चेहरे पर दो-तीन मिनट लगाकर छोड़ दे इसे चेहरा खूबसूरत बनेगा.
सन वर्न के लिए
गर्मी के वजह से चेहरा खराब हो जाता है और धूप के वजह से चेहरे पर कई तरह की समस्याएं होने लगती है. रात में बस चेहरे पर संतरे का छिलका रगड़े ऐसा करने से आपका चेहरा एक पल में तरोताजा महसूस करेगा.
मुंहासे के लिए फायदेमंद
सेंटर में साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो मुंहासे को सुखाने में मददगार होता है. यह आपके चेहरे को एक्सफोलिएट करके चमकदार बनाए रखने में मदद करता है.
चेहरे के चमक को बढ़ाने के लिए
चेहरे के चमक को बढ़ाने के लिए संतरे के छिलके के पाउडर को दूध या दही में मिलकर अपने चेहरे पर लगे और 20 मिनट तक रहने दे. रोजाना इसका उपयोग करने से चेहरे का चमक बढ़ जाएगा.
संतरे के छिलके का इस्तेमाल अगर आप अपने चेहरे पर करते हैं तो यह त्वचा से जुड़ी तमाम समस्याओं को दूर करेगी इसके साथ ही साथ आपके चेहरे पर कील मुंहासे भी नहीं होने देगी। यह त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद मानी जाती है इसके साथ ही साथ इसके इस्तेमाल से तो अच्छा पर किसी भी तरह की समस्या नहीं होती। यह त्वचा के लिए अमृत की तरफ फायदेमंद माना जाता है।