सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन का आगाज…गृह मंत्री अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी

Sitamarhi-Delhi Amrit Bharat train starts... Home Minister Amit Shah will flag it off

सीतामढ़ी : दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को लेकर बिहार के लोगों में गजब का उत्साह है। इसका उद्घाटन शुक्रवार यानी आठ अगस्त को सीतामढ़ी से होगा। इस साप्ताहिक ट्रेन का नियमित संचालन नौ अगस्त से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

पुरानी दिल्ली से रवाना होगी अमृत भारत

आपको बता दें कि यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार दोपहर दो बजे पुरानी दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में यह प्रत्येक रविवार को सीतामढ़ी से चलेगी। यह रविवार को रात 10.15 बजे सीतामढ़ी से रवाना होगी और अगले दिन रात 10:40 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच चलेगी और रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस नई रेल सेवा का उद्घाटन आठ अगस्त 2025 को होगा। इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह स्वयं सीतामढ़ी से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Related Articles