तेजप्रताप यादव से बहनों ने भी कर लिया किनारा, सात बहनों में से चार ने ही भेजी राखी, फिर तेजप्रताप ने भी तीन को…..जानिये किसने बांधी राखी…
Even sisters distanced themselves from Tej Pratap Yadav, out of seven sisters only four sent Rakhi, then Tej Pratap also sent Rakhi to three... Know who tied Rakhi...

Tejpratap yadav Rakhi News: तेजप्रताप यादव को लालू यादव ने सिर परिवार और पार्टी से ही नहीं निकाला है, बल्कि लालू यादव की बेटियों ने भी भाई तेजप्रताप यादव को दिल से निकाल दिया है। लालू यादव की सात बेटियों में से सिर्फ चार ने ही तेजप्रताप को राखी भेजी। जवाब में तेजप्रताप यादव ने भी चार ही बहनों को थैंक्यू कहा…तीन बहनों को उन्होंने भी राखी की बधाई नहीं दी।
आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर मेरी मौसेरी बहन डॉक्टर पिंकी दीदी ने मुझे राखी बांधी।
मेरी ओर से मेरी बहन पिंकी कुमारी को धन्यवाद एवं आभार।#Rakshabandhan #tejpratapyadav pic.twitter.com/A3aV1ScsPN
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 9, 2025
रक्षाबंधन पर तेज प्रताप यादव ने एक पर पोस्ट करते हुए अपनी चार बहनों हेमा, रागिनी, चंदा और अनुष्का को राखी भेजने पर आभार जताया है। उन्होंने वीडियो कॉल पर उनसे बात भी की, लेकिन इस पोस्ट में तीन बहने मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और राजलक्ष्मी का उन्होंने जिक्र तक नहीं किया।
आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर हेमा दीदी, रागिनी दीदी, चंदा दीदी और अनुष्का दीदी ने मुझे राखियां भेजी हैं।
इसके लिए मेरी सभी दीदी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूँ।
साथ ही आप समस्त देशवासियों को भी राखी के इस पावन पर्व की ढेरों शुभकामनाएं।#Rakshabandhan#tejpratapyadav pic.twitter.com/ZY7XhKqZvs
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 9, 2025
तेजप्रताप यादव ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर हेमा दीदी, रागिनी दीदी, चंदा दीदी और अनुष्का दीदी ने मुझे राखियां भेजी है। इसके लिए मेरी सभी दीदी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं। साथ ही आप समस्त देशवासियों को राखी के इस पावन पर्व पर ढेरों शुभकामनाएं। तेज प्रताप ने इस मौके पर वीडियो कॉल के जरिए बहनों की राखी बांधने की बात साझा की। इसका सबूत सोशल मीडिया पर साझा भी किया, लेकिन गौर करने वाली बात है कि तेज प्रताप ने अपनी तीन बहनों मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और राजलक्ष्मी का नाम तक नहीं लिया।
Through thick and thin, we’ve stood by each other. On this Rakhi, I promise to always be there for you. Happy Raksha Bandhan bhai 😘🤗💕 pic.twitter.com/YLPW2EjmHp
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 9, 2025
अब क्या वजह है यह तो साफ नहीं, लेकिन रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव को रक्षाबंधन पर बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया है ।आपको बता दे कि लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बेदखल करने का आदेश दिया था। तब मीसा भारती, रोहिणी ने पुरजोर समर्थन करते हुए लालू यादव के फैसले को सही ठहराया था।इस मामले के बाद कुछ ही दिन पहले तेज प्रताप ने सोशल मीडिया अकाउंट से लालू, राबड़ी और तेजस्वी को छोड़कर सभी बहनों को अनफॉलो कर दिया था। तेज प्रताप यादव ने एक अन्य पोस्ट में अपनी मौसेरी बहन डॉक्टर पिंकी कुमारी का जिक्र किया है, जिन्होंने तेज प्रताप को खुद जाकर राखी बांधी। उन्होंने लिखा है कि डॉक्टर पिंकी दीदी ने मुझे राखी बांधी है, इसके लिए मैं उनका आभारी रहूंगा। फिलहाल तेज प्रताप की रक्षा बंधन पर पोस्ट की गई बातों को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।