खान सर से बहन ने राखी पर मांगा तोहफा: “मेरे पापा कैंसर पेसेंट हैं, एक कैंसर का भी हॉस्पीटल खोलिये” राखी बांधते बहन की बात पर भावुक खान सर ने कर दिया कैंसर हॉस्पीटल का ऐलान…
Khan sir's sister asked for a gift on Rakhi: "My father is a cancer patient, open a cancer hospital too" On hearing his sister's words while tying a Rakhi, Khan sir got emotional and announced a cancer hospital...

Khan Sir Cancer Hospital Announcement: रक्षाबंधन के मौके पर 15000 बहनों से राखी बंधवाकर कीर्तिमान बनाने वाले सबसे काबिल भाई खान सर ने एक बहन की डिमांड पर बड़ा ऐलान कर दिया। कैंसर पीड़ित पिता की एक बेटी ने खान सर को राखी बांधते हुए, एक कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मांग कर दी, जिसके बाद खान सर ने भी बहन का वादा पूरा करने के लिए बड़ा ऐलान कर दिया।
दरअसल शनिवार को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में खान सर को राखी बांधने के लिए बिहार भर से 15000 से ज्यादा लड़कियां जुटी थी। खान सर को राखी बांधने एक ऐसी लड़की भी पहुंची थी, जिसके पिता को पैनक्रियाज का कैंसर है, वह अस्पताल में भर्ती है। लड़की ने राखी बांधते वक्त खान सर से कहा कि कैंसर का इलाज बहुत महंगा है, आप एक कैंसर हॉस्पिटल खोल दीजिए, जहां बीमारी का सस्ता इलाज हो सके।
खान सर ने कहा ऐसे दिन एक बहन ने मांग रख दी है, जिसे वह ठुकरा नहीं सकते। इसके बाद उन्होंने इसकी योजना भी बताई। खान सर ने कहा कि वह जल्दी कैंसर भी अस्पताल खोलेंगे, जो काफी सस्ता होगा। वह देश के अलग-अलग हिस्सों में जाएंगे और डॉक्टर से मिलकर बात करेंगे। राखी के दिन बहनों की बात कटी नहीं जाती, इसलिए डॉक्टर से इस संबंध में वह बात करेंगे और कैंसर हॉस्पिटल खोलने का सपना पूरा करेंगे।
आपको बता दे कि खान सर ने हेल्थ सेक्टर में काम करने का ऐलान पहले ही कर दिया था। वह सभी जिलों में डायलिसिस सेंटर और ब्लड बैंक खोलने की योजना पर काम भी कर रहे हैं। इसके लिए जर्मनी और जापान से मशीन भी मंगाई जा रही है। जहां बेहद कम पैसे में इलाज की सुविधा आम लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी।