ASIA CUP SIRAJ BOWLING : भारत एशिया का शहंशाह बना, तो उस ताज को सर पर सजाने वाले सेनापति का नाम था मोहम्मद सिराज। अपने साथियों में मैजिक मियां के नाम से मशहूर मोहम्मद सिराज ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका की धज्जियां उड़ा दी। एक ही ओवर में 6 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने भारतीय प्रशंसकों का तो दिल जीता ही, मैच जीतने के बाद अपने एक ऐलान से श्रीलंका के दिलों में भी बस गये।

दरअसल शानदार प्रदर्शन के बूते मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। लेकिन इसी दौरान उन्होंने अपने एक ऐलान से सभी का दिल भी जीत लिया. सिराज ने अपना यह प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब और मिलने वाली इनाम राशि को श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ के नाम कर दिया।

सिराज ने जैसे ही ये ऐलान किया, कोहली, रोहित सहित बाकी के सभी खिलाड़ी हैरान रह गये। वहीं स्टेडियम में मौजूद श्रीलंका के प्रशंसकों ने भी चीयर अप कर सिराज की इस दरियादिली की तारीफ की। सिराज ने जिस तरह से बड़ा दिल दिखाया, उसके बाद ग्राउंड्समैन ने भी सिराज के लिए श्रद्धा में सर झुका लिये। सिराज ने कहा कि इन सभी ने काफी मेहनत की है. यही खिताब के असली हकदार हैं।

सिराज ने कहा कि मेरे लिए ये राशि भले ही ज्यादा ना हो, लेकिन इन ग्राउंड्समैन के लिए ये राशि काफी ज्यादा है। ये राशि उनके बहुत काम आयेगी। आपको बता दें कि सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्राइज के रूप में 5 हजार डॉलर (करीब 4 लाख रुपये) मिले थे। सिराज ने अपनी यह प्राइज मनी ग्राउंड स्टाफ के नाम कर दी।

यह अवॉर्ड मिलने के दौरान सिराज ने कहा- मेरा मानना है कि इसके असली हकदार ये (ग्राउंड स्टाफ) हैं। इनकी कड़ी मेहनत के बगैर यह टूर्नामेंट होना संभव नहीं था। बता दें कि एशिया कप के दौरान श्रीलंका में खेले गए कई मैचों में बारिश हुई। ऐसे में मैदान और पिच को खेलने योग्य बनाने के लिए ग्राउंड्समैन और पिच क्यूरेटर्स की अहम भूमिका रही।

एसीसी ने भी इन सभी लोगों के लिए 42 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इस मौके पर जय शाह ने एक पोस्ट किया, ” एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को कोलंबो और कैंडी के ग्राउंड्समैन के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर (42 लाख भारतीय रुपए) की उचित पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। उनकी प्रतिबद्धता और मेहनत ने एशिया कप 2023 को एक अविस्मरणीय बना दिया”।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...