सिमडेगा। खतियानी विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय उच्च विद्यालय पहुंचे। स्कूल में करीब 45 मिनट तक मुख्यमंत्री ने विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान छात्राओं ने सीएम के लिए स्वागत गीत गाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी बच्चों के बीच बच्चे बनकर उनसे बातचीत की।

छात्राओं ने बताया कि आपके प्रयास से यहां अच्छा कमरा बन गया. जेनरेटर भी मिल गया लेकिन जेनरेटर के लिये ईधन नहीं मिला है, जिस कारण बिजली कटने पर हमलोगों को अंधकार में ही रहना पड़ता है। सीएम ने यथाशीघ्र ईधन की व्यवस्था भी करा देने का आश्वासन दिया। छात्राओं से बातचीत कर सीएम ने फोटो भी खिंचवाया। मुख्यमंत्री जब स्कूल से निकल रहें थे, तभी उनकी नजर परिसर में एक पेड़ पर पड़ी, जो गिरा हुआ था। उन्होंने डीसी से कहा कि इस परिसर में गिरे पेड़ को हटाने की कार्रवाई अब क्यों नहीं की गयी। कभी भी कोई छात्रा जख्मी हो सकती है. डीसी ने यथाशीघ्र पेड़ हटवाने की बात कही।

इसके बाद सीएम का काफिला शाम सात बजे के आसपास सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गया. इस दौरान सड़क के किनारे स्थानीय लोग सीएम को देखने के लिये काफी संख्या में खड़े थे. सीएम ने हाथ हिलाते हुए आम लोगों का अभिवादन किया. सीएम के काफिला में मुख्य रूप से राज्य की मंत्री जोबा मांझी, विधायक दिपक बिरुवा, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार, डीआइजी अजय लिंडा के अलावा जिले के सभी वरीय पदाधिकारी शामिल थें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...