SIP Investment News 2025 : सिर्फ इतने सालों बाद 1 हजार की SIP से बनेंगे 70 लाख रुपये जाने प्रकिया

SIP Investment News 2025 : सिर्फ इतने सालों बाद 1 हजार की SIP से बनेंगे 70 लाख रुपये जाने प्रकिया।मिली जानकारी के मुताबित बताया जा रहा की आज के टाइम में हर कोई महंगाई और भविष्य की आर्थिक जरूरतों को लेकर सोचते है।दोस्तों अगर आप भी छोटी-छोटी बचत से अपने सपनों को पूरा करने का सोच रहे तो Systematic Investment Plan आपके लिए सबसे बेहतरी तरीका होगा।

1,000 रुपये की SIP से ऐसे बनेगा 70 लाख का फंड

बताया जा रहा की अगर आप हर मंथ 1,000 रुपये की SIP चालू करते और इसे 30 वर्ष तक बिना रुके जारी रखते उस दौरान अगर आपका निवेश औसतन 15% सालाना रिटर्न मिलता तो आपका पूरा निवेश सिर्फ 3,60,000 हजार का होगा।लेकिन कंपाउंडिंग की ताकत से आपको ये रकम बढ़कर लगभग 70,09,821 हजार बताई जा रही।

टनाटन माइलेज के साथ Ertiga को करारा जवाब देने launch हुई Toyota Rumion की 7-सीटर कार

SIP Investment News 2025 : सिर्फ इतने सालों बाद 1 हजार की SIP से बनेंगे 70 लाख रुपये जाने प्रकिया

compounding करने की सहायता

मिली जानकारी के मुताबित बतया जा रहा की compounding का मतलब है कि आपके निवेश पर मिलने वाला ब्याज आपके अगले प्रवेश के साथ जुड़कर और भी अधिक फायदा देगा।जिसकी लंबी अवधि तक प्रवेश भी किया जायेगा।जिस्ता अधिक compounding का फायदा मिलेगा।उसी वजह है कि SIP को लंबे टाइम तक जारी रखना भी बहुत ही जरुरी होगा।

Punch के लिये बनेगा आफत बनी टनाटन फीचर्स वाली Maruti Alto 800 की धाकड़ कार

SIP के क्या होंगे फायदे

SIP की ये स्किम में अगर आप छोटी रकम से भी बड़ी बचत करना चाहते तो आपके पैसे को मार्केट के उतार-चढ़ाव से बचाने में भी सहायता की जाएगी।जो धीरे-धीरे बड़ा फंड भी बनाएगा।SIP की सबसे खास बात ये है कि ये आपको नियमित रूप से बचत और प्रवेश करने की आदत सिखाता है।SIP Investment News 2025 : सिर्फ इतने सालों बाद 1 हजार की SIP से बनेंगे 70 लाख रुपये जाने प्रकिया

Related Articles