सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी ने दिखाई मजबूती…जानें 18 जुलाई के लेटेस्ट रेट

Gold prices fall, silver shows strength...Know the latest rates of July 18

भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही सोने की कीमत अब अचानक से नीचे आ गई है। 10 से 14 जुलाई के बीच 100 ग्राम सोना करीब ₹17,000 महंगा हो गया था, लेकिन 15 जुलाई से गिरावट का दौर शुरू हो गया। ऐसे में हाल ही में निवेश करने वालों को थोड़ी निराशा हो सकती है।

16 जुलाई 2025 को सोने की कीमतों में और कमी देखी गई है। 24 कैरेट सोना अब ₹110 सस्ता होकर ₹99,770 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जो कुछ दिनों पहले ₹1 लाख के करीब पहुंच चुका था। 100 ग्राम सोना भी ₹1,100 सस्ता होकर ₹9,97,700 पर आ गया है। 22 कैरेट सोना ₹91,450 और 18 कैरेट सोना ₹74,830 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।

दूसरी ओर, चांदी की बात करें तो एमसीएक्स में सितंबर डिलीवरी वाली चांदी ₹39 की तेजी के साथ ₹1,11,525 प्रति किलो पहुंच गई है। यानी जहां सोना गिर रहा है, वहीं चांदी ने थोड़ी बढ़त दिखाई है।

देश के प्रमुख शहरों में भी यही ट्रेंड दिखा। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग ₹9,976 प्रति ग्राम रही। वहीं, दिल्ली और लखनऊ जैसे शहरों में यह ₹9,991 प्रति ग्राम तक पहुंचा।

Related Articles