चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड! दिवाली तक कीमत ₹1.20 लाख पहुंचने की उम्मीद
Today's rates of petrol and diesel...where is it cheaper, where is it expensive on 6th June...know the latest price of your city...

Gold and Silver Rate: गुरुवार को चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमत 1,05,000 रुपये प्रति किलो के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. यह बढ़ोतरी करीब 3.5 प्रतिशत की रही. वहीं, वैश्विक बाजार में भी चांदी की कीमत 12 साल के उच्चतम स्तर $34.90 प्रति औंस तक पहुंच गई है.
कीमत बढ़ने के पीछे कई कारण
विशेषज्ञों के अनुसार चांदी की कीमतों में तेजी के पीछे कई कारण हैं:
कमजोर होता अमेरिकी डॉलर
धीमी अमेरिकी आर्थिक वृद्धि के संकेत
निवेशकों की मजबूत मांग
भू-राजनीतिक तनाव
इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और सौर ऊर्जा उद्योग से औद्योगिक मांग में वृद्धि
सोने की तुलना में चांदी की मांग बढ़ी
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज) राहुल कलंत्री के मुताबिक, हाल ही में सोने और खासकर चांदी ने तकनीकी रूप से बड़े अवरोध पार किए हैं. उन्होंने बताया कि गोल्ड-सिल्वर रेशियो 107 से गिरकर 95 पर आ गया है, जिससे साफ है कि निवेशक अब सोने के बजाय चांदी में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं क्योंकि चांदी को अभी भी एक कम मूल्यांकन वाला लेकिन उच्च संभावनाओं वाला एसेट माना जा रहा है.
दिवाली तक 1,20,000 रुपये तक पहुंच सकती है चांदी
राहुल कलंत्री का मानना है कि अगर यही रुझान जारी रहा तो इस दिवाली तक चांदी की कीमतें 1,14,000 से 1,20,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती हैं. हालांकि उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है, इसलिए निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए.