पटना। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने मद्य निषेध सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी कर दिया जायेगा है। इससे पहले इस परीक्षा की तारीख की घोषणा हो चुकी थी। परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी को होगा। एक ही पाली में आयोजित होने वाली परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 9:30 बजे तक रिपोर्टिंग करनी होगी।

इस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 11 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। आयोग ने इसे लेकर नोटिस जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपने ई एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने यह भी लिखा है कि यदि ई-प्रवेश-पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है। या उपलब्ध नहीं है, तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खींचा हुआ) भी लायेंगे।

बिहार राज्य सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में अवर निरीक्षक-मद्य निषेध (Sub-Inspector, Prohibition) के 11 पदों और गृह विभाग के अंतर्गत अग्निशमन सेवा में अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी (Sub-Divisional Fire Station Officer) के 53 पदों सहित कुल 64 पदों पर भर्ती की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...