झारखंड के शुभम और रीना को 26 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित…जानें क्या है इनकी उपलब्धियां

इस बार 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस झारखंड के लिए बहुत खास होने वाला है. झारखंड के दो लोगों को 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होथों सम्मानित किया जाएगा. दुमका जिले के रहने वाले शुभम और रीना को 26 जनवरी को दिल्ली जाने का न्यौता मिला है. दोनों ने दुमका के साथ साथ झारखंड का नाम रौशन किया है.
शुभम गोराई को सम्मानित करेंगे पीएम
बता दें शुभम दुमका जिले के बांडपाड़ा में रहते हैं . शुभम गोराई को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उत्कृष्ट और सफल प्रशिक्षु के रूप में प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय समारोह में बतौर अतिथि आमंत्रित किया है. शुभम ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया है. वे 26 जनवरी के राष्ट्रीय समारोह में अतिथि के रूप में शामिल होने का अवसर पाकर बेहद खुश हैं. उन्होंने इस सम्मान के लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया है.
रीना आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका हैं
वहीं रीना दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड के खरसुंडी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका हैं. महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 26 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यक्रम में बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है. रीना देवी बताती हैं कि मुझे मेरे अच्छे काम के लिए प्रधानमंत्री के यहां से दिल्ली से बुलावा आया है. मैं 26 जनवरी के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाग लेने दिल्ली जा रही हूं. यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है, मेरे काम को बड़ा सम्मान है और मेरे उस क्षेत्र का बड़ा सम्मान है, जहां मैं काम करती हूं.