बिलासपुर: जीपीएम 2 मार्च 2023। चोरी की जांच कर लौट रहे इंस्पेक्टर खुद ही चोरी का का शिकार हो गये। चलती ट्रेन से इंस्पेक्टर की पिस्टल, गोली और वर्दी की चोरी हो गयी। चोरी की जानकारी पुलिस इंस्पेक्टर को उस वक्त लगी, जब वो सुबह सोकर उठे। वारदात प्रयागराज से बिलासपुर आने के दौरान घटी। इंस्पेक्टर का नाम शरूबाबू क्षत्रिय है, जो उड़ीसा के संबलपुर में तैनात है। जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर दो पुलिसकर्मियों के साथ सारनाथ एक्सप्रेस से लौट रहे थे। इस मामले में टीआई की शिकायत पर जीआरपी ने केस दर्ज किया है और जांच में जुट गयी है।

मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के बलांगीर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मुरसीपाथी निवासी शरूबाबू क्षत्रिय पुलिस विभाग में निरीक्षक हैं। उड़ीसा के संबलपुर थाने में तैनात है थानेदार शरूबाबू समेत दो आरक्षक दिलेश्वर प्रधान और मिनकेतन घरुआ लखीमपुर खीरी गए थे। 28 फरवरी को सारनाथ एक्सप्रेस से प्रयागराज से बिलासपुर आने को निकले थे। टीआई और दोनों आरक्षक एससी-2 कोच में सवार थे, सीट नम्बर 66 उन्हें एलॉट हुआ था।

बैग में वर्दी, टोपी, 9MM पिस्टल और 14 राउंड कारतूस को डिब्बे में रखा था। रात में सभी सो गए और सुबह जब उठे तो बैग गायब मिला। ट्रैन पेंड्रा स्टेशन पहुंची, तो बैंग नहीं मिलने पर पुलिसकर्मियों ने खोजबीन शुरू की। बैग का कोई पता नहीं चला, जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। उनके बैग की चोरी अनूपपुर और जैतहरी स्टेशन के बीच होने की आशंक है। फिलहाल पुलिस स्टेशनों में लगे सीसीटीवी कैमरे और संदिग्ध उधर पकड़कर पूछताछ कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...