कोलंबो। एशिया कप के पहले भारत को बड़ा झटका लग गया है। एशिया कप में भारत का विजय रथ बांग्लादेश ने रोक दिया है। हालांकि इस हार से भारतीय टीम की स्थिति पर तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन लंका के खिलाफ फाइनल से पहले उसका मनोबल जरूर कमजोर होगा। आज लो स्कोरिंग मैच में भारत को बांग्लादेश ने 6 रनों से हरा दिया। भारत शुरू से ही इस मैच में सीरियर नजर नहीं आ रहा था। फील्डिंग से लेकर बॉलिंग और बॉलिंग से लेकर बैटिंग तक में कई गलतियां हुई।

भारत की ओर से एक बार फिर शुभमन गिल ने शतक लगाया, लेकिन उनका शतक भी भारत को जीत नहीं दिला सका। आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल ने भी अच्छी बैटिंग की, लेकिन जीत से फिर भी टीम इंडिया छह रन दूर रह गयी। भारत को आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत थी, लेकिन सामी के रन आउट होते ही भारत ये मैच हार गया।

उससे पहले बांग्लादेश ने शकीब उल हसन के 80 और तौहिद होरिदे के 54 और नौसम अहमद के 44 रन की मदद से 50 ओवर में 265 रन बनाये। भारत की ओर से शर्दुल ठाकुर ने तीन, शामी ने 2 विकेट लिये।

जवाबी पारी खेलने उतरे रोहित शर्मा सस्ते में निपट गये। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाये। शुभमन ने 133 गेंद पर 121 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामल थे। वहीं अक्षर पटेल ने 34 गेंद पर 42 रन बनाये। सूर्यकुमार ने 26 रन की पारी खेली, बाकी के कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। भारतीय टीम 49.5 गेंद पर सिर्फ 259 रन बनाकर आउट होग यी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...