नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस से एक के बाद एक नेता निकलते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ही पार्टी के तीन बड़े नेताओं ने कांग्रेस से रिश्ता तोड़ दिया। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली, तो वहीं कांग्रेस ने संजय निरुपम को पार्टी से निकाल दिया। अब गुरुवार सुबह पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भी अचानक कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है। ये तीनों नेता हरियाणा, महाराष्ट्र और राजस्थान में बड़े चेहरे माने जाते हैं. चुनाव के बीच कांग्रेस को यह बड़ा नुकसान माना जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह (38 साल) कांग्रेस छोड़कर बीजपी में शामिल हो गए हैं. बुधवार को बीजेपी मुख्यालय में विजेंदर का स्वागत किया गया. विजेंदर मंगलवार रात तक कांग्रेस के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे. इस बीच, बुधवार दोपहर खबर आई कि विजेंदर ने कांग्रेस छोड़ दी है और बीजेपी का दामन थाम लिया है. विजेंदर जाट समाज से आते हैं और गृह क्षेत्र भिवानी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. हालांकि, कांग्रेस मथुरा से टिकट देकर हेमा मालिनी के खिलाफ मैदान में उतारने की तैयारी में थी। लिहाजा, टिकट का ऐलान होने से ठीक पहले उन्होंने पाला बदल लिया।

वहीं कांग्रेस ने पार्टी विरोधी बयानबाजी पर संजय निरुपम 6 साल के लिए बाहर कर दिया है. जबकि निरुपम ने कहा- मैंने खुद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उसके बाद पार्टी ने सस्पेंड करने का प्रेस नोट जारी किया। निरुपम लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य रहे हैं.

वहीं आज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. गौरव वल्लभ ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र में पार्टी को ‘दिशाहीन’ बताया और अपने बाहर निकलने के लिए जाति जनगणना जैसे कारणों का हवाला दिया. उन्होंने साफ कहा कि वो ‘सनातन विरोधी’ नारे नहीं लगा सकते है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...