Shilpa Shetty-Raj Kundra Property: अब तक इतने करोड़ की संपत्ति हो चुकी है जब्त…शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के पास है अरबों की दौलत

Shilpa Shetty-Raj Kundra Property: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर एक बार फिर से ईडी का छापा पड़ा है. ईडी राज के कई अन्य ठीकानों और करीबियों के यहां भी जांच कर रही है. इस साल की शुरुआत में भी ईडी ने बिटकॉइन फर्जीवाड़ा केस में राज के खिलाफ  एक्शन लिया था और उनकी 98 करोड़ की संपत्त‍ि जब्‍त कर ली थी. ऐसे में चलिए जानते हैं, शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज का क्या बिजनेस है, उनकी कितनी प्रोपर्टी है और नेट वर्थ क्या है.

क्या है राज कुंद्रा की नेटवर्थ

राज कुंद्र का बिजनेस भारत में ही नहीं, कई देशों में फैला हुआ है. वो  रियल एस्टेट और ऑटोमोटिव वेंचर्स के अलावा राज कई कंपनियों के डायरेक्टर और CEO का पद संभालते हैं. कुछ कंपनी उनके बेटे के नाम पर है, जिनमें Viaan Industry Ltd शामिल है. राज और शिल्पा का मुंबई में एक रेस्तरां Bastion भी है जिसमें दोनों का 50% हिस्सा है. राज के बाद मुंबई में करीब 100 करोड़ का आलीशान घर है. वहीं, लंदन में उनका एक विला और  कई महंगे डुपलेक्स अपार्टमेंट भी हैं.  राज कुंद्रा के पास बुर्ज खलीफा के 19वें फ्लोर पर भी एक घर है. शिल्पा की करीब 150 करोड़ और राज की करीब 2800 करोड़  नेट वर्थ  है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की नेट वर्थ करीब 3000 करोड़ रुपये है.

इन विवादों में फंस चुके हैं राज कुंद्रा

1. शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा कई विवादों में फंस चुके हैं.  बिटकॉइन पोंजी स्कीम घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला सामने आया, जिसमें राज कुंद्रा पर कई आरोप लगे. ईडी ने इस मामले में शिल्पा और राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की थी.

कहो हो? मज़दूर हमारा चाहिए, IAS हमारा चाहिए और जब छात्र की बात आये तो'.... जानें किस बात से भड़के खेसारी लाल यादव

2.  वहीं, साल 2013 में शिल्पा ने आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स को खरीदा, फिर टीम के खिलाड़ी एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण मैच फिक्सिंग मामले में फंसे. जिसके बाद  राज कुंद्रा और गुरुनाथ मयप्पन पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे.

3. साल 2019 में राज पर मुंबई बेस्ड एक सर्राफा व्यापारी ने राज और शिल्पा की कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा था. कहा गया कि पृथ्वीराज कोठारी ने राज की कंपनी पर 90 लाख करोड़ इन्वेस्ट किए थे,  उन्हें इसके एवज में गोल्ड नहीं मिला.

4. साल 2021 में राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंस गए.  इस केस में उन्हें दो महीने तक जेल में भी रहना पड़ा. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई. अब एक बार फिर इस मामले पर ईडी की रेड पड़ी है.

Related Articles

close