पटना। बिहार में नयी सरकार के मंत्रिमंडल को बने अभी कुछ घंटे ही हुए हैं कि पार्टी में बवाल छिड़ गया है। राजद कोटे से बने कानून मंत्री कार्तिक सिंह को लेकर किचकिच चल ही रहा था कि अब जेडीयू विधायक ने भी मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जेडीयू विधायक बीमा भारती ने तो लेसी सिंह को लेकर यहां तक कह दिया है कि अगर उन्हें मंत्रिमंडल से नहीं हटाया गया तो वो मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ जायेगी।

नये नीतीश मंत्रिमंडल में खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों की मंत्री लेसी सिंह पर बीमा भारती ने कई गंभीर आरोप लगाये हैं। बीमा भारती ने मंत्री लेसी सिंह पर जबरन वसूली और हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। बीमा भारती ने कहा है कि लेसी सिंह के दागदार ट्रैक रिकार्ड के बावजूद तीसरी बार उन्हें मंत्री बनाया गया। वो अधिकारियों को धमकाती है, रंगदारी मांगती है और जो उसकी बातें नहीं मानता है उसकी हत्या तक करवा देती है।

सीएम की करीबी होने की वजह से अधिकारी उससे डरकर रहते हैं। बीमा भारती ने धमकी दी है कि अगर नीतीश कुमार ने लेसी सिंह को कैबिनेट से नहीं हटाया तो वे विधायक पद से इस्तीफा दे देंगी और सीएम आवास के बाहर धरने पर भी बैठ जाएंगी। बीमा भारती जनता दल यूनाइटेड के पहली विधायक हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट में शामिल मंत्रियों के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है. पांच बार की विधायक बीमा भारती को लेसी सिंह का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है. दोनों ही पूर्णिया से हैं

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...