शारदा सिन्हा का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री सहित शीर्ष नेताओं श्रद्धांजलि देने पहुंचे घर, बेटा पूरी करेगा मां की मुराद
Sharda Sinha will be cremated with state honours, top leaders including Chief Minister reached home to pay tribute, son will fulfill mother's wish.
Sharda Sinha Death: बिहार की शान शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना पहुंच गया है। पटना के राजेन्द्र नगर स्थित आवास पर उनका शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। सीएम नीतीश कुमार ने घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कल उनका अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ होगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार शाम शारदा सिन्हा के राजेन्द्र नगर स्थित घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
मंगलवार रात दिल्ली AIIMS में शारदा सिन्हा का निधन हो गया। वे 72 साल की थीं। छठ के गाए उनके गीत बेहद मशहूर हुए और इस पर्व के पहले ही दिन उन्होंने अंतिम सांस ली।शारदा सिन्हा के निधन पर पीएम मोदी ने कहा- उनके (शारदा) गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं। महापर्व छठ से जुड़े उनके गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी।
दिल्ली AIIMS ने बताया कि सेप्टिसीमिया (ब्लड इंफेक्शन) की वजह से शारदा सिन्हा की मौत हुई है. 26 अक्टूबर को ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया था. 3 नवंबर को हालत में सुधार हुआ उसके बाद उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन 4 नवंबर की शाम उनका ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा, इसके बाद से वे वेंटिलेटर पर चली गईं थीं।
बता दें कि शारदा सिन्हा ने दुनिया को अलविदा कहने से पहले बेटे के सामने अपनी आखिरी इच्छा जाहिर की थी। उनका कहना था कि उनका भी अंतिम संस्कार उस जगह हो जहां उनके पति का हुआ था। शारदा सिन्हा की इच्छा थी कि वो सुहागन इस दुनिया से जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका तो उन्होंने जहां उनके पति को मुखाग्नि दी गई थी, वहीं अपने अंतिम संस्कार की इच्छा जताई।