बेशर्म VIDEO- लड़के ने नहीं दी अपनी सीट तो गोद में जा बैठी महिला, बोली- लो मैं भी बेशर्म बनूंगी, Video हुआ वायरल

Viral VIDEO : मेट्रो में आये दिन वीडियो वायरल होता रहता है। दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां सीट ना मिलने को लेकर एक महिला भड़क गई और वह गुस्से में सीट पर बैठे युवक के गोद में ही जाकर बैठ गई। महिला वीडियो में ये कहते हुए सुनाई दे रही कि लो फिर तो हम भी बेशर्म बन जाएंगे। हमें क्या फर्क पड़ रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ShoneeKapoor नाम के यूजर ने पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है- इस महिला ने एक लड़के को उठने के लिए कहा। जब उसने मना कर दिया तो वह जबरदस्ती उसके गोद में बैठ गई और तमाशा खड़ा कर दिया। पिछली बार, मुझे याद है, जब यह एक आदमी द्वारा किया गया था तब इसे सेक्सुअल असॉल्ट के रूप में देखा गया था।
Video
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 3 लाख लोगों ने देखा और डेढ़ हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए महिला की गलती बताई और उसकी इस हरकत को बिल्कुल नाजायज ठहराया। इस महिला ने सीट पर बैठे युवक को वहां से उठने को कहा। लेकिन युवक ने ऐसा करने से मना कर दिया। जिस पर महिला जबरदस्ती उसके गोद में जाकर बैठ गई। महिला को ऐसे जबरन गोद में बैठते हुए देख युवक के बगल में बैठा शख्स अपनी सीट छोड़कर उठ जाता है और वह वहां से चला जाता है।
लेकिन इसके बाद भी वह महिला नहीं मानी और वह युवक के गोद में ही बैठी रही। वीडियो में भी यह देखा जा सकता है कि महिला यह कह रही है कि कोई बात नहीं हम भी बेशर्म बन जाएंगे, हमें क्या फर्क पड़ेगा। यह कहते हुए वह महिला युवक की गोद में बैठ जाती है और बोलती है कि मैं तो यहीं बैठूंगी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। फर्क आपको पड़ेगा अभी नहीं रात को पड़ेगा। महिला की गलती देख वहां मौजूद अन्य लोग उसे समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह नहीं मानती है और बहस करने लगती है।