शर्मनाक वायरल वीडियो: पेट दर्द से पीड़ित महिला के साथ दरिंदा डॉक्टर की आपत्तिजनक हरकत…लोगों ने DGP से लगाई गुहार…

बेंगलुरु: दुनिया में डॉक्टर को अक्सर “धरती का भगवान” कहा जाता है, लेकिन हाल ही में एक वायरल वीडियो ने इस विश्वास को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर चर्चा में आया यह वीडियो पेट दर्द से पीड़ित एक महिला के साथ रेडियोलॉजिस्ट द्वारा की गई शर्मनाक और आपत्तिजनक हरकत को दिखाता है।
वीडियो में महिला अपने पति के साथ स्कैनिंग सेंटर गई थी, जहां रेडियोलॉजिस्ट ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए स्कैनिंग के दौरान महिला को अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की। विरोध करने पर महिला को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई।
यह वीडियो महिला द्वारा रिकॉर्ड किया गया ताकि आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल सके। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे अमानवीय और शर्मनाक कृत्य बताते हुए डीजीपी कर्नाटक को टैग कर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की।
A deeply disturbing incident has come to light from Anekal, a suburb of Bengaluru, where a radiologist allegedly sexually harassed a woman who had visited a scanning center for medical treatment. The woman had gone to the center with her husband, complaining of severe stomach… pic.twitter.com/YVSYpAwv7J
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) November 13, 2025
वीडियो को अब तक 13,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह मामले की गंभीरता को दर्शाता है। लोग यह मामला इंसानियत और डॉक्टरों के प्रति विश्वासघात मानते हुए न्याय की गुहार लगा रहे हैं।









