शर्मनाक: टीचर ने छात्रा के नकल करने के शक में उतरवाए कपड़े….. छात्रा ने खुद को लगाई आग..हालत गंभीर

पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को आत्मग्लानि से भरी घटना घटी। जमशेदपुर के भुईयांडीह छाया नगर में क्लास 9 की छात्रा को नकल के शक में टीचर द्वारा कपड़े उतरवाने की घटना प्रकाश में आई है। आत्मग्लानि से भरी छात्रा ने घर आकर अपने शरीर पर आग लगा ली। आग इतनी भयानक लगी की छात्रा का शरीर 80% तक जल गया। छात्रा ऋतु मुखी को परिजन एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां छात्रा की स्थिति को गंभीरता को देखते हुए टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने बताया की छात्रा की स्थिति काफी गंभीर है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कक्षा नौ की है छात्रा
घटना के संबंध में छात्रा के परिजन ने बताया की बच्ची शारदा मनी स्कूल में कक्षा 9 की पढ़ाई कर रही है। शुक्रवार के दिन छात्रा परीक्षा देने स्कूल गई थी। इस दौरान शिक्षिका को छात्रा पर चीटिंग करने का शक हुआ। शिक्षिका को चीटिंग करने के पर्चे छुपा लेने के शक में शिक्षिका छात्रा को दूसरे कमरे में ले गई और वहां उसके कपड़े उतरवाकर उसकी जांच की। जिससे छात्रा को काफी ग्लानि हुई।

इस घटना के बाद छात्रा परीक्षा के दौरान भी काफी गुमसुम रही। परीक्षा के बाद शाम को लौटी छात्रा ने स्कूल ड्रेस पहने खुद पर किरासन तेल उड़ेल कर अपने बदन में आग लगा ली। परिजनों ने बताया कि उसके कपड़े उतारे जाने की जानकारी छात्रा की सहेली ने दी थी। परिजनों ने शिक्षिका चंद्रा मैडम पर आरोप लगाया है की कपड़े उतारने की घटना के बाद ही उनकी बेटी ने अपने बदन पर आग लगाई। जिस वजह से बेटी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। घटना के लेकर आसपास के लोगों में नाराजगी है। लोगों में इसके खिलाफ आक्रोश है फिलहाल मामले की सूचना सीतारामडेरा थाना पुलिस को दी है। पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।


















