जमशेदपुर में शर्मनाक वारदात: होटल में दो नाबालिग छात्राओं से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार
Shameful incident in Jamshedpur: Two minor girl students gang-raped in a hotel, four accused arrested

Jharkhand Crime News : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के साना कॉम्पलेक्स स्थित डोरोमेन होटल में दो नाबालिग छात्राओं से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने होटल मालिक समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सभी पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है साकची थाना क्षेत्र के आम बागान स्थित साना कॉम्पलेक्स में बने कैलाश उर्फ डोरोमेन होटल में 16 अक्टूबर की देर शाम दो नाबालिग छात्राओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में शामिल हैं —
1. सोनारी थाना क्षेत्र के बिहार ग्रीन निवासी कैलाश मिश्रा, जो होटल का मालिक है।
2. चतरा जिले के ईटखोरी के कुर्जून निवासी करण कुमार राणा, होटल में कर्मचारी है।
3. कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर चार निवासी रौनक कुमार दास उर्फ श्रेयश।
4. सोनारी सीपी क्लब क्षेत्र निवासी तरुण शर्मा उर्फ गोलू।
मामला तब सामने आया जब एक नाबालिग की मां ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। दोनों नाबालिग छात्राएं गोलमुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। शिकायत में बताया गया कि रौनक कुमार दास ने उन्हें बहला-फुसलाकर होटल बुलाया, जहां बाकी तीनों आरोपितों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने होटल के कमरे की तलाशी में बीयर और शराब की बोतलें, सिगरेट, सॉफ्ट ड्रिंक की बोतलें और कई संदिग्ध वस्तुएं जब्त की हैं। इसके अलावा आरोपितों के मोबाइल फोन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने अपने अपराध को स्वीकार किया है।
दोनों नाबालिग पीड़िताओं का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और अब पुलिस उनके बयान अदालत में दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। साकची थाना की टीम इस मामले की तह तक जाने के लिए होटल के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स की भी जांच कर रही है।
इस बीच, नाबालिगों के परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार, पीड़िताओं के बयान और सबूतों के आधार पर होटल मालिक समेत सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
गौरतलब है कि साना कॉम्पलेक्स पहले भी विवादों में रह चुका है। कुछ महीने पहले यहां के एक होटल में देह व्यापार में शामिल एक युवती ने विवाद के बाद आत्महत्या कर ली थी। अब दोबारा सामने आई यह वारदात प्रशासन की लापरवाही और होटल संचालन की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े करती है।