शाहरुख की ‘किंग’ ने तोड़ दिया बॉलीवुड का रिकॉर्ड! ‘पठान’ और ‘जवान’ भी रह गए पीछे

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ (King) के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने जा रहे हैं। फैंस में इस फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त उत्साह है। शाहरुख के 60वें बर्थडे पर इसका टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज हुआ था, जिसमें उनका इंटेंस और पावरफुल लुक देखने को मिला।
अब खबर है कि ‘किंग’ भारत की सबसे महंगी एक्शन फिल्म बन गई है, जिसने पहले रिकॉर्ड रखी ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।
बजट ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए
पहले रिपोर्ट्स में फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपये बताया गया था, लेकिन अब जानकारी मिली है कि असली बजट लगभग 350 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इसमें प्रिंट और प्रमोशन का खर्च शामिल नहीं है।
तुलना के लिए, शाहरुख की हालिया ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ का बजट लगभग 250 करोड़ था। इसका मतलब साफ है कि ‘किंग’ ने सबको पीछे छोड़ दिया।
Darr nahi, Dehshat hoon- #KING#KingTitleReveal is out now- https://t.co/HL5qCgss7r
In Cinemas 2026 pic.twitter.com/4JACdDvqV5
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2025
सिद्धार्थ आनंद और सुजॉय घोष का कमाल
फिल्म की शुरुआत एक मीडियम बजट थ्रिलर के रूप में हुई थी, जिसका निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे थे। उस समय फिल्म का बजट लगभग 150 करोड़ रुपये था। लेकिन बाद में एक्शन फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद जुड़ गए और स्क्रिप्ट को मेगा-स्केल एक्शन फिल्म में बदल दिया।
शाहरुख और सिद्धार्थ ने मिलकर तय किया कि फिल्म में पहले कभी न देखे गए एक्शन सीक्वेंस होंगे। इसके लिए इंटरनेशनल लेवल के स्टंट डिजाइनर और टेक्निकल टीम को शामिल किया गया।
6 हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘किंग’ में कुल 6 जबरदस्त एक्शन सीन्स होंगे। इनमें से तीन को रियल लोकेशंस पर शूट किया जाएगा, जबकि बाकी तीन विशाल सेट्स पर फिल्माए जाएंगे। शाहरुख ने सिद्धार्थ आनंद को पूरी क्रिएटिव फ्रीडम दी है ताकि फिल्म को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर बनाया जा सके।
ग्लोबल स्केल पर फिल्म
‘किंग’ सिर्फ भारतीय एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि एक ग्लोबल सिनेमैटिक एक्सपीरियंस होगी। सिद्धार्थ आनंद का लक्ष्य है कि वह हॉलीवुड लेवल की फिल्म को भारतीय बजट में तैयार करें, जो अब तक किसी ने नहीं किया।
फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।









