अहमदाबाद। IPL का आज फाइनल खेला जाना है। लेकिन फाइनल के पहले ही बारिश ने फाइनल मैच पर ग्रहण लगा दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका है। मैच में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे के आमने-सामने हैं, इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, वह कई रिकॉर्ड स्थामपित करेगी। मैच से पहले अहमदाबाद में बारिश शुरू हो गई है, जिस कारण टॉस में देरी हो रही है।

बारिश शुरू होने से पहले भास्कर ने IPL चेयरमैन अरुण धूमल से बात की, तो उन्होंने बताया था कि हम बारिश होने की स्थिति में भी आखिर तक मैच शुरू होने का इंतजार करेंगे। जरूरत पड़ी, तो सुपर ओवर में भी रिजल्ट निकाला जाएगा। यदि बारिश के कारण फाइनल मुकाबला नहीं हो सकता, तो विजेता का फैसला सुपरओवर के जरिए किया गया। रात 12:26 बजे तक बारिश रुकने का इंतजार किया जाएगा।

ऐसा है दोनों टीमों का सफर
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें डिवाइन और जोनिता गांधी समेत 4 बड़े आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे. गुजरात की टीम ने पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. उसने दूसरे क्वालीफायर मुंबई को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया. गुजरात को पहले क्वालीफायर में चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब फाइनल मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स –
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से फाइनल मैच के लिए मैदान में उतरेगी. अब तक चार बार खिताब जीत चुकी चेन्नई के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं, जो मैच की दिशा बदल सकते हैं. इस मुकाबले में धोनी के भरोसेमंद गेंदबाज दीपक चाहर पर नजर होगी. उन्होंने शुभमन गिल को कई मौकों पर परेशान किया है. शुभमन गुजरात के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. बॉलिंग में पथिराना और थीक्षणा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इस सीजन में डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है. ये दोनों ही चेन्नई को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं.

गुजरात टाइटंस –
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस पिछले सीजन में चैंपियन रही थी और इस बार भी वह फाइनल तक पहुंच गई है. गुजरात का ओवर ऑल परफॉर्मेंस प्रभावी रहा है. उसके पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, जो कि विरोधी टीमों को आसानी से पसीने छुड़ा देते हैं. शुभमन ने अकेले इस सीजन में तीन शतक लगाए हैं. उन्होंने दूसरे क्वालीफायर में विस्फोटक बैटिंग की. एक बार फिर शुभमन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और स्पिन गेंदबाज राशिद खान कमाल दिखा चुके हैं. राशिद तो बल्ले से भी धमाका कर चुके हैं. लिहाजा चेन्नई के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...