सेक्स रैकेट : होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस पहुंची तो, अंदर का नजारा देख हो गयी शर्मिंदा, मिले ऐसे आपत्तिजनक सामान कि…

गोपालगंज। रिहायशी इलाके में चल रहे एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर दो युवती और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को छापेमारी के दौरान काफी आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। मामला गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र की है। बेलबनवा गांव में हाईवे होटल में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ लिया है।
पुलिस ने मौके से यूज किए हुए और नए कंडोम के साथ-साथ शराब भी बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. गोपालगंज जिले की पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, दिनांक 26..7.2.23 को गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष कुचायकोट हाईवे होटल ग्राम बेलबनवा में सेक्स रैकेट का उद्भेदन किया गया है।
पुलिस को मौके से पुलिस को 6 कंडोम मिले हैं जिनमें 4 इस्तेमाल किए हुए थे और दो नए थे. इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से 6.2 लीटर शराब भी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, सेक्स रैकेट में लिप्त लड़कियों के पास कई आपत्तिजनक समान मिले हैं। मामले में कुचायकोट थाना कांड संख्या –387/23 दिनांक 26..7.23 धारा 3/4/7(2)(c) PITA Act 1956 एवं 3. (a) बि.म.नि. व उत्पाद अधि. 2.18 दर्ज किया किया गया है।
जानकारी के मुताबिक युवती के लिए ग्राहक को व्हाट्सग्रुप पर पहले फोटो भेजा जाता था। लड़की पसंद होने पर रेट फाइनल किया जाता था। जानकारी के मुताबिक पेमेंट पहले ही ले लिया जाता था। एक लड़की की कीमत 1000 से लेकर 5000 तक होती थी। लड़कियां डिमांड के मुताबिक बाहर भी सप्लाई होती थी। हालांकि जिस होटल में छापेमारी हुई, वो इन कालगर्ल का परमानेंट अड्डा था।