Sex Racket in Girls Hostel: रांची में जिस्मफरोशी अड्डे का भंडाफोड़, गर्ल्स हॉस्टल से चलाए जा रहे बड़े सेक्स रैकेट, 10 लड़कियों समेत 11 पकड़ाए, पुलिस भी हालत देख रह गई दंग…

Ranchi: Sex रैकेट के नाम पर बदनाम राजधानी रांची इन दिनों जिस्मफरोशी का अड्डा बन चुका है। Sex रैकेट चलाने वाले तरह तरह के हथकंडे अपनाते रहते है। एक तरफ राज्य भर के युवा, छात्र छात्राएं अपने कैरियर और शिक्षा के लिए राजधानी पहुंचते है और हॉस्टल में रहकर अपना शिक्षा ग्रहण करते है वही अब गर्ल्स हॉस्टल में जिस्म फरोशी का धंधा चलाया जा रहा है। जब से ये मामला प्रकाश में आया है तब से रांची में अध्ययनरत छात्र छात्राएं और उनके माता पिता को गहरी चिन्ता सता रही है
रांची बना Sex अड्डा
मामला राजधानी के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल का है जहां इन दिनों देह व्यापार में शामिल लड़कियों का ठिकाना बना हुआ था. मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है, गर्ल्स हॉस्टल में रेड कर 10 लड़कियों समेत 11 को हिरासत में लिया गया है.इस रैकेट का संचालन एक महिला द्वारा करने की जानकारी मिली है।
डीआईजी सह एसएसपी को मिली थी गुप्त सूचना
रांची पुलिस ने संगठित रूप से चल रहे एक बड़े देह व्यापार गिरोह का खुलासा किया है. रैकेट का लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल से संचालन किया जा रहा था. डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने बताया की रैकेट चलाने की सूचना मिली थी, जानकारी यह हासिल हुई थी कि कुछ लोग गर्ल्स हॉस्टल की आड़ में रांची में जिस्मफरोशी का धंधा चला रहे हैं.शहर के लालपुर स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल से 10 युवतियों सहित 11 को हिरासत में लिया गया है। पुलिस पूछताछ में रैकेट के पूरे नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
सूचना के बाद टीम गठित की गई और इस हॉस्टल में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान हॉस्टल से पकड़े गए युवक-युवतियों को पुलिस ने तुंरत हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम में सिटी डीएसपी वेंकटेश रमन और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय समेत जिले के कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।
मामले की जांच करवाने के बाद इसमें सत्यता पाई गई, जिसके बाद सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उसमें बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया. टीम ने लालपुर थाना क्षेत्र स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी कर अभी तक 10 लड़कियों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.
होटल से गर्ल्स हॉस्टल तक
DIG सह SSP रांची चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि हाल के दिनों में रांची पुलिस के द्वारा होटल में चलने वाले देह व्यापार गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी. इसके बाद से ही रैकेट चलाने वाले लोग अपना ठिकाना बदल रहे थे. इसी क्रम में जानकारी मिली कि अब गर्ल्स हॉस्टल के जरिए रैकेट चलाया जा रहा है. फिलहाल इस पूरे रैकेट में गर्ल्स हॉस्टल के संचालक की क्या भूमिका है, इसकी भी जांच की जा रही है. अगर संचालक की भूमिका सामने आती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
गर्ल्स हॉस्टल में Sex Worker
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन लड़कियों को हॉस्टल रखा जाता था. वहीं से लड़कियों को विभिन्न जगहों पर ग्राहकों के पास भेजा जाता था. सभी से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है ताकि रैकेट से जुड़े अन्य लोगों और इसके नेटवर्क का खुलासा हो सके.
पिछले महीने भी हुआ था भंडाफोड़
पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के बाद इस मामले में कई अहम खुलासे हो सकते है। पुलिस का कहना है कि वह पूछताछ के जरिए जल्द ही इस रैकेट के प्रमुख संचालक तक पहुंचेगी और उसे गिरफ्तार कर लेगी। इसके पहले 19 अगस्त को भी राज्य के हजारीबाग में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। यहां हाईवे के किनारे छह होटलों पर छापेमारी कर 26 युवक-युवतियों को संदिग्ध स्थिति में हिरासत में लिया गया था, जिसमें से 17 लोगों को फिर जेल भेज दिया गया था।