भीषण सड़क दुर्घटना: जीटी रोड पर एक के बाद एक 5 गाड़ियां में हुई टक्कर,1की मौत, 8 घायल, दुर्घटना रोकने में NHAI , प्रशासन सब फेल
Horrific road accident: 5 vehicles collided one after the other on GT Road, 9 people injured, NHAI, administration all failed to prevent the accident

धनबाद: जिले के जीटी रोड गोविंदपुर में अभी अभी भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है। जिसमें कई गाड़ियां एक दूसरे से भिड़ गई। घटना बीच बाजार ठाकुरबाड़ी के पास की है।इस दुर्घटना में 1 की मौत और 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए हो गए। सभी को इलाज के लिए SNMMCH अस्पताल भेजा गया है।
जीटी रोड पर लगातार हो सड़क दुर्घटना और जाम की स्थिति से त्राहिमाम कर रहे व्यापारी और आम जन आप सड़क पर निकलने से कतरा रहे है। NHAI और पुलिस प्रशासन लगातार नए नए प्रयोग कर रहे पर हालात संभलने का नाम नहीं ले रही।
क्या है मामला
आज बुधवार दोपहर तीन बजे ठाकुरबाड़ी के सामने जीटी रोड के कोलकाता लेन पर एक के बाद एक पांच वाहनों की टक्कर में चालक समेत नौ लोग घायल हो गए। घायलों में आठ श्रमिक हैं। ये सभी निजी कार से काम करने चतरा से कोलकाता जा रहे थे।
कैसे हुई घटना
जीटी रोड पर पंक्तिबद्ध वाहन तेज रफ्तार में जा रहे थे। इसी क्रम में पिकअप वैन ने आगे चल रहे ट्रक को ठोकर मार दी। उसके पीछे चल रही रेनॉल्ड टर्बो कार पिकअप वैन से टकरा गई। उसके पीछे आ रहा टैंकर रेनॉल्ड टर्बो कार से टकरा गया। पांचवीं जोरदार टक्कर लोडेड एलपी ट्रक ने टैंकर को मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन ऊपर उठ गया और उसके नीचे रेनॉल्ड टर्बो कार घुसकर चकनाचूर हो गई।
कार में फंसे श्रमिक की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े ,कड़ी मशक्कत कर पांच लोगों को बाहर निकाला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भी इसमें सहयोग किया। चार लोगों को निकालने के लिए क्रेन मंगवाना पड़ा। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने इलाज के लिए सबको एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मालूम हो कि जीटी रोड गोविंदपुर में सड़क हम की स्थिति भयावह है जिससे यहां रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है।