ASI समेत कई पुलिसकर्मी घायल: अनियंत्रित ट्रक ने थाने की गाड़ी में मारी टक्कर

सिवान बिहार के सिवान में एक अनियंत्रित ट्रक द्वारा पुलिस जीप को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। घटना सीवन के सिधवल मोड़ की है। एक अनियंत्रित ट्रक ने गश्ती पर लगे मुफस्सिल थाना के बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन में सवार ASI रमेश कुमार सहित कई होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बीती रात करीब 12:30 बजे की है। घायलों का इलाज सीवन के सदर अस्पताल में चल रहा है।

बीती रात जब मुफस्सिल थाने के एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की टीम सिधवल जमसिकरी के तरफ गश्ती कर रही थी उसी दौरान यह हादसा हुआ। एएसआई ने बताया कि वे लोग सिधवल जमसीकरी के तरफ बोलेरो को खड़ी कर बैठे थे। तभी ट्रक ने पीछे से आकर जोरदार टक्कर मार दी जिससे बोलेरो में बैठे होमगार्ड के जवान अरविंद, अंकेश व सोनू और वे घायल हो गए किसी तरह वे लोग बाल-बाल बचे लेकिन काफी चोटें आई हैं।

पुलिस की जीप में टक्कर मारने के बाद जब तक पुलिस गश्ती की टीम गाड़ी से निकलने की कोशिश कर रही थी तब तक मौका देखकर ड्राइवर फरार हो गया । वहीं ट्रक आरा जिले की बताया जा रहा है। कुछ लोग का कहना है कि चालक नशे में था जिस कारण पुलिस जीप को धक्का मार दिया।

Related Articles

close