देवघर : संथालपरगना क्षेत्र के दिन बहुरने वाले हैं। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार का ध्यान अब इन क्षेत्र के लोगों पर केंद्रित हो गया है। इसी क्रम में संथाली गांव के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. साथ ही आरोग्यभवन फाटक पर जाम से भी अब मुक्ति मिल जायेगी क्योंकि केंद्र सरकार ने ‘सेतु बंधन’ के तहत दो रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दे दी है।

एक रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) जसीडीह स्थित संथाली गांव के पास और दूसरा जसीडीह-बैद्यनाथधाम रेलखंड पर बनेगा। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 175.6 करोड़ रुपये का आवंटन को मंजूरी दे दी है। जल्द ही दोनों आरओबी का टेंडर होगा और प्रक्रिया पूरी होते हुए काम शुरू होगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ निशिकांत दुबे को दी है।

संथाली गांव और आसपास के लोगों को मिलेगी राहत

जसीडीह संथाली गांव के पास आरओबी बनने से न सिर्फ संथाली गांव बल्कि आसपास के गांव के लोग जो सड़क मार्ग से कटे थे, काफी लंबी तय करके इन इलाके के लोगों को अपने गांव में जाना होता था. इस गांव के लोग जसीडीह स्टेशन से रेलवे ट्रैक पार करके अपने घरों को जाते थे. आरओबी बनने के बाद इस समस्या से लोगों को मुक्ति मिल जायेगी. ज्ञात हो कि वर्षों से लोग आरओबी की मांग कर रहे थे, अंतत: सांसद श्री दुबे के प्रयास से यह खुशखबरी लोगों को मिली है.

आरोग्य भवन के पास रेलवे फाटक पर जाम की समस्या से मिलेगी निजात

दूसरा आरओबी जो आरोग्य भवन के पास बनेगा, इससे रेलवे फाटक के पास जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही जसीडीह से कोयरीडीह होते हुए पुनासी और चकाई जाने वाले वाहनों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...