पश्चिमी सिंहभूम । जिले के चिड़िया ओपी अंतर्गत मनोहरपुर अंकुआ गुवा मुख्य मार्ग के समीप एस्पायर संस्था काम करने वाली एक युवती का नग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फाइल गई। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया. शव देखने से ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उसकी बलात्कार कर हत्या कर दी गई है. बरहाल यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

मृत युवती का शव के पास ही उसके कपड़े पड़े थे. मंगलवार सुबह शव को जब ग्रामीणों ने देखा इसके सूचना चिड़िया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है. युवती की पहचान मनोहरपुर प्रखंड अन्तर्गत राईकड़ा पंचायत के तिरला गांव निवासी के रूप में हुई है. फिलहाल घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार किया है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर खोलेगी राज

घटना के संबंध में बताया जा रहा है मृत युवती सोमवार दोपहर मुख्य सड़क से पैदल अंकुआ की तरफ जा रही है. इसी दौरान अंकुआ गांव से कुछ पहले युवती के साथ दो युवकों को झगड़ा व मारपीट करते कुछ लोगों ने सड़क पर देखा था. ये तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। दोनों युवक कौन है जिसके बाद से युवती लापता हो गई. ऐसी आशंका जताई जा रहा है कि दोनों युवकों ने युवती का अपहरण कर सुनसान जगह ले गए और बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी. बरहाल यह जांच का विषय है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

परिजन ने जताई दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

युवती के परिजन ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं. एस्पायर संस्था से मिली जानकारी के अनुसार छोटानागरा थाना अंतर्गत गांव स्थित स्कूल में एस्पायर संस्था की ओर से बच्चों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसी कार्यक्रम में भाग लेने युवती अन्य सहेलियों के साथ गई थी. कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोपहर में सभी स्कूल से निकल गए.

उसके बाद से युवती लापता हैं। इधर जब देर शाम तक युवती घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे रात भर उसकी तलाश किये लेकिन कहीं से भी उसकी कोई खबर नहीं मिली. मंगलवार की सुबह एस्पायर कार्यकर्ताओं ने शव को सड़क किनारे देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर युवती के परिजनों भी घटनास्थल पर पहुंच गये है. घटना को लेकर एस्पायर संस्था समेत आसपास के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

क्या कहते हैं एस्पायर संस्था के पदाधिकारी

एस्पायर संस्था के एक पदाधिकारी ने बताया कि सारंडा के विभिन्न पंचायतों के 12 स्कूलों में पढ़ने वाले वर्ग 1 से 5 तक के बच्चों का बेस लाईन परीक्षा 17 जुलाई को लिया जा रहा था. इसके लिए सहयोगी सुखराम चेरवा के माध्यम से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को विभिन्न स्कूलों में वाहन से ड्राप किया गया था. अमिता को भी  चुर्गी  स्कूल में छोड़ा गया था. 

परीक्षा के बाद सभी को पुनः वाहन से वापस लाया जा रहा था. लेकिन जब संस्था के सदस्य युवती को लेने चुर्गी स्कूल गये तो वहां पर वह मौजूद नहीं थी. स्कूल की शिक्षिका से पता चला कि वह लगभग 12 बजे अकेले ही निकल गई. भोजन के लिए भी नहीं रुकी. सोमवार की शाम लगभग साढे़ छः बजे युवती की बहन मनोहरपुर स्थित एस्पायर कार्यालय पहुंची और अपनी बहन के बारे में पूछताछ की. उसके बाद एस्पायर के सदस्यों ने भी उसकी खोजबीन शुरू की। उसके बाद इस घटना की जानकारी मिली।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...