डबल मर्डर से सनसनी…गर्भवती महिला की हत्या के बाद पति ने लिया खौफनाक बदला…मिनटों में दो लाशें गिरीं सड़क पर….
नबी करीम में शनिवार रात खून से लाल हुई सड़क, लव ट्राएंगल बना मौत का कारण

डबल मर्डर से सनसनी…गर्भवती महिला की हत्या के बाद पति ने लिया खौफनाक बदला…मिनटों में दो लाशें गिरीं सड़क पर….
दिल्ली के नबी करीम इलाके से शनिवार देर रात एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। महज कुछ मिनटों में दो लोगों की जान चली गई — एक गर्भवती महिला और उसका पूर्व लिव-इन पार्टनर। पुलिस के मुताबिक वारदात इतनी तेज़ी से हुई कि भीड़भाड़ वाले इलाके में लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही सारा घटनाक्रम मौत में बदल गया।
लव ट्राएंगल ने ली दो जानें
पुलिस के अनुसार मृतका शलिनी (22) अपने पति आकाश (23) के साथ अपनी मां से मिलने जा रही थी, तभी वहां आशु उर्फ शैलेंद्र (34) पहुंचा — जो पहले शलिनी का लिव-इन पार्टनर रह चुका था। आशु ने पहले आकाश पर हमला किया, फिर ई-रिक्शा में बैठी शलिनी पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए।
शलिनी को बचाने की कोशिश में आकाश भी बुरी तरह घायल हो गया, लेकिन उसने हिम्मत जुटाकर आशु से चाकू छीना और पलटवार कर दिया। कुछ ही पलों में सड़क पर दोनों के शव पड़े थे — शलिनी और आशु की मौत हो चुकी थी, जबकि आकाश गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
गर्भवती थी महिला, आरोपी का था अजीब दावा
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शलिनी पहले अपने पति आकाश को छोड़कर आशु के साथ लिव-इन में रह रही थी। कुछ समय बाद वह वापस पति के पास लौट आई।
इसी बात से नाराज आशु बार-बार उसे धमकाता और पीछा करता था। पुलिस के मुताबिक, आशु यह दावा कर रहा था कि शलिनी के गर्भ में पल रहा बच्चा उसी का है। प्रतिशोध की इसी आग में उसने यह भयावह कदम उठा लिया।
आपराधिक इतिहास और भयावह अंत
आशु इलाके का लिस्टेड बदमाश था, जिसके खिलाफ कई केस दर्ज थे। वहीं, घायल पति आकाश पर भी तीन आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं।
हमला कुतुब रोड जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर हुआ, जहां चंद मिनटों में चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाने को दौड़ पड़े।
पुलिस ने दर्ज किया केस
मृतका की मां शीला की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और 109(1) (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
“यह मामला न सिर्फ एक वैवाहिक विवाद, बल्कि जुनूनी प्यार और प्रतिशोध की भयावह परिणति को दर्शाता है — जिसने एक ही रात में तीन जिंदगियां तबाह कर दीं।”